these indian Cities are totally Pollution Free Cities best tourist place in India

Pollution Free Cities : भारत के इन शहरों में प्रदूषण का नहीं है नामोनिशान, तुरंत बैग पैक कर लगा आईए चक्कर…

Pollution Free Cities : जहां एक तरफ देश की राजधानी दिल्ली और कई शहरों की हवा जहरीली होती जा रही है। वहीं दूसरी तरफ भारत में कई जगह ऐसी भी है जहां की हवा एक दम साफ और स्वच्छ है। ऐसे में अगर आप भी दिवाली की छुट्टियों में कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो ये कुछ शहर आपकी बकेट लिस्ट का हिस्सा बन सकते है। इन शहरों की हवा तो एकदम साफ है ही और तो और यहां की खूबसूरती किसी को भी अपना दिवाना बना सकती है। आइए जानते है कि ये शहर कौन-कौन से है…

मैंगलोर

अगर आप भी घूमने का शौक रखते है तो मैंगलोर (Pollution Free Cities) आपकी लिस्ट में जरूर शामिल होना चाहिए। शानदार बीच से लेकर प्राचीन मंदिर और गिरजाघर, बेहतरीन आर्किटेक्चर और देखने लायक सीपोर्ट तक सभी चीजें मैंगलोर को घूमने लायक बनाती हैं। इस शहर को कर्नाटक का एंट्री प्वॉइंट भी कहा जाता है।

गंगटोक

भारत का नार्थ ईस्ट इलाका वैसे ही अपने आप में बहुत खूबसूरत है लेकिन सिक्किम भारत की शानदार जगहों में से एक है। ऐसे में अगर आप भी प्राण वायु में सांस लेना चाहते है तो गंगटोक शहर को आप चूज कर सकते है। यहां की हवा में एक ताजगी है। इसके साथ ही यहां की वादियां आपको अपना दीवाना बन सकती है। इसलिए इस दिवाली आपको यहां जरूर जाना चाहिए।

पुडुचेरी

कहा जाता है कि भारत अपने आप में एक दुनिया है। भारत घूमने का मतलब आपने दुनिया घूम ली है। ऐसे में तमिलनाडु के पुडुचेरी शहर (Pollution Free Cities) में घूमते वक्त आपको ऐसा अहसास होगा कि आप भारत के बाहर किसी दूसरे शहर में घूम रहे हैं। इस शहर की खूबसूरती और शांति किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर सकती है। आप यहां आकर सर्फिंग और कोरल बीच में गोताखोरी जैसी एक्टिविटीज को भी एन्जॉय कर सकते हैं।

किन्नौर

हिमांचल प्रदेश खूबसूरती का प्रदेश है। कई सालों से यह टूरिस्ट की पहली पसंद बना हुआ है। हिमाचल प्रदेश का किन्नौर शहर (Pollution Free Cities) आपकी विशलिस्ट का हिस्सा बन सकता है। अगर आप को प्रकृति को करीब से देखना है तो आप इस शहर का एक चक्कर तो जरूर लगाइए।

कोल्लम

केरल का कोल्लम शहर भी खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं है। केरल तो वैसे ही लोग घूमना चाहते है। कारण सिर्फ एक ही है कि इस शहर में प्रदूषण नाम की चीज बहुत कम ही देखने को मिलती है। अगर आप दिवाली पर कहीं बाहर घूमने जा रहे है तो बताए गए इन शहरों में से आप किसी एक शहर को चुन सकते है

यह भी पढ़ें – Thailand Visa: बैग कर लीजिए पैक, थाईलैंड सरकार ने किया बड़ा ऐलान, बिना वीजा भी घूमने का दिया मौका…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।