टिहरी डैम

भारत के इस डैम से होता है सबसे ज़्यादा बिजली उत्पादन, इन राज्यों में होती है सप्लाई

आज के वक्त बिजली के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। क्योंकि बिजली से चलने वाले ही सभी उपकरणों पर मानव जीवन का विकास टिका हुआ है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा बिजली कहां पर पैदा होती है। आज हम आपको बताएंगे कि भारत के किस डैम से सबसे ज्यादा बिजली उत्पादन होता है और यहां से किन-किन राज्यों तक बिजली की सप्लाई होती है।

बिजली

आज के वक्त हर इंसान के जीवन में बिजली की जरूरत है। क्योंकि घर से लेकर आम जीवन तक एक व्यक्ति जितने भी उपकरण का इस्तेमाल करता है, उनमे से अधिकांश बिजली से ही चलते हैं। इसका दूसरा सबसे बड़ा कारण ये है कि बिजली की जगह ऊर्जा के दूसरे सभी स्त्रोत काफी खर्चीले हैं। यही कारण है कि दुनियाभर के लोग बिजली का ही इस्तेमाल सबसे अधिक करते हैं। हालांकि इसमें सोलर ऊर्जा भी एक बड़ा विकल्प बनकर उभरा है।

सबसे अधिक बिजली का उत्पादन

भारत में सबसे अधिक बिजली का उत्पादन उत्तराखंड राज्य का टिहरी डैम करता है। बता दें कि भारत के उत्तराखंड में स्थित टिहरी बांध 260.5 मीटर ऊंचा है, जो दुनिया के टॉप 10 सबसे ऊंचे बांधों में से एक है। वहीं ये भागीरथी नदी पर 575 मीटर तक फैला यह बांध चट्टानों से बना है। इसके जलाशय में 21,00,000 एकड़ फीट पानी है, जिससे 1000 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। यह जलविद्युत ऊर्जा उत्पादन और जल संसाधन प्रबंधन में महत्वपूर्ण योगदान देता है।

 

बिजली उत्पादन

बता दें कि भारत दुनियाभर में बिजली उत्पादन के क्षेत्र में तीसरे नंबर है। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2023-24 के दौरान भारत में 1949 TWh बिजली का उत्पादन हुआ था। इसमें टिहरी डैम की सबसे अधिक भूमिका है। इतना ही नहीं टिहरी डैम दुनिया का चौथा और भारत का सबसे ऊंचा डैम है।

टिहरी डैम

टिहरी डैम उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के नई टिहरी में भागीरथी नदी पर बना हुआ है। इतना ही नहीं टिहरी डैम को स्वामी रामतीर्थ सागर बांध भी कहते हैं। भारत में टिहरी डैम सबसे अधिक बिजली उत्पादन करता है। बता दें कि टिहरी डैम से प्रतिदिन 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाता है। इस बांध से 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन प्रतिदिन नॉर्दन ग्रिड को सप्लाई किया जाता है। उत्तराखंड सरकार की तरफ से टिहरी झील का अनुमति जलस्तर 830 आरएल मीटर है। बता दें कि यहां जिस बिजली का उत्पादन होता है, उसकी सप्लाई उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में की जाती है।