Threat To Kota BJP Worker: कार्यकर्ता को मिला धमकी भरा लेटर, पत्र में लिखा- तेरे परिवार को नहीं छोड़ने वाले…
Threat To Kota BJP Worker: कोटा, राजस्थान। राजस्थान में एक दिन वो था जब भरे बाज़ार में कन्हैया लाल का गला काट दिया गया था। पूरे देश भर में खौफ और विवाद को लेकर चर्चा हो गयी थी। अब उसी तरह की धमकी कोटा के भाजपा कार्यकर्ता को मिली है। घर के बाहर दरवाज़ पर एक हाथ से लिखा हुआ पोस्टर चिपका हुआ मिला जिस पर लिखा था कि, “तेरे परिवार को नहीं छोड़ने वाले।”
पूरे परिवार को खतरा
कोटा के उद्योग नगर थाना इलाके के इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय यानि कोटा के ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हैं, मनोज सुमन। वो जब सुबह उठे और घर के बाहर देखा तो दरवाजे पर एक सफेज कागज पर धमकी लिखी हुई मिली। धमकी पत्र को दरवाजे पर चस्पा किया गया था। सिर्फ मनोज सुमन को ही नहीं, पत्र में उनके पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी गयी है।
क्या लिखा हुआ है धमकी पत्र में?
मनोज सुमन के घर के दरवाजे पर चस्पा मिले ख़त में लिखा हुआ था, “अल्लाह का पेगाम, गुस्ताख ए रसूल की एक ही सज़ा, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा। कोटा, सुन अब तू तुझे तेरा राम बचाता है। या तेरा हिन्दू धर्म, तू बोत ज्यादा हिन्दू के लिए आवाज़ उठाता हा ना, अब तेरी आवाज़ भी बांध हो जाएगी। हम अब तुझे नहीं छोड़ने वाले, अल्लाह के बंदे हैं। अब तेरा सर तन से जुदा होकर रहेगा। मनोज अब तेरा समय आ गया है। और अब तुझे और तेरे परिवार को हमसे कौन बचाता है। गुस्ताख ए रसूल की एक ही सज़ा, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा। अल्लाह हाफ़िज़…
धमकी मिलने के बाद बीजेपी का थाने पर विरोध प्रदर्शन
जैसे ही इस धमकी भरे पत्र की सूचना स्थानीय भाजपा कार्यालय पहुंची तो भाजपा कार्यकर्ता इकट्ठा होकर स्थानीय संबन्धित थाने पर विरोध प्रदर्शन करने लगे और नारे लगाने लगे। हालांकि बाद में प्रशासन ने इसको लेकर जांच के आदेश दिये और कहा कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने अविलंब गिफ़्तारी की मांग की गयी थी।
राजस्थान में फिर से एक्टिव हुआ ‘सर तन से जुदा’ गैंग, बीजेपी कार्यकर्ता को धमकी दी#RajasthanNews #LatestNews #BJP #ViralNews #OTTIndia pic.twitter.com/m3lt9kQNdV
— OTT India (@OTTIndia1) April 12, 2024
पहले भी मनोज सुमन को दी थी धमकी
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय भी मनोज सुमन को धमकी और विवाद हुआ था। एक तरफ राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम था वहीं उसी समय खुद के मोहल्ले में व्यतिगत कार्यक्रम रखा गया जिसमें हनुमान और शिव परीवार की मूर्ति स्थापना करवानी थी। परंतु उसी जगह पर मनोज सुमन का कहना है कि किसी ने बकरा बांध दिया। जिससे विवाद बढ़ा।
मनोज सुमन के परिवार की सुरक्षा के हुए सारे इंतजाम
इस मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा के सारे इंतजाम होने की बात कही। साथ ही मनोज सुमन के परिवार और मनोज सुमन की व्यक्तिगत सुरक्षा व्यवस्था के बाद इस धमकी भरे पत्र की जांच भी शुरू करवा दी है। सुरक्षा मुहैय्या करवाने की पुष्टि कोटा शहर के एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने की और कहा कि दो पुलिस जवानों को घर पर तैनात किया।
नहीं हुई कार्यवाही तो होगा आंदोलन: भाजपा जिला अध्यक्ष
गौरतलब है कि बीजेपी कार्यकर्ता के घर धमकी भरा पत्र मिलने के बाद बीजेपी जिला अध्यक्ष राकेश जैन और अन्य पदाधिकारी भी थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस मामले में जिला अध्यक्ष ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने शहर में शांति भंग करने के लिए इस तरह की कार्रवाई की है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है। गौरतलब है कि यह राजस्थान में चुनावी माहौल खराब करने की साजिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें : MI VS RCB: MI की लगातार एक और शानदार जीत, RCB के हाथों एक और हार…