loader

तीन सांसदों के टिकट काटे, विधानसभा हारे प्रत्याशियों को लोकसभा का मौका

भाजपा ने सात और लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इनमें तीन सांसदों का टिकट काटा है जबकि हाल ही में विधानसभा चुनाव में हारे दो प्रत्याशियों को लोकसभा का टिकट दिया है । राजसमंद से महिमा विश्वेश्वर सिंह को टिकट दिया गया है, जबकि जयपुर शहर से मंजू शर्मा, जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र सिंह, गंगानगर सुरक्षित सीट से श्रीमती प्रियंका बालन, अजमेर से भागीरथ चौधरी, टोंक-सवाई माधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया और झुंझुनूं से शुभकरण चौधरी को टिकट दिया गया है। पार्टी ने अब तक 22 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।

विधानसभा चुनाव हारे नेताओं को टिकट

अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी को पार्टी ने फिर मौका दिया है। हाल ही में विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें किशनगढ़ विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था। पिछली बार प्रत्याशी रहे विकास चौधरी ने टिकट नहीं मिलने पर बगावत कर कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत गए थे। भागीरथ चौधरी तीसरे स्थान पर रहे थे। इसके बाद माना जा रहा था की भागीरथ चौधरी का टिकट कट जाएगा, लेकिन जातीय समीकरणों के चलते पार्टी ने उन्हें एक बार फिर टिकट दिया है।

झुंझुनूं से शुभकरण चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया गया है। शुभकरण हाल ही में उदयपुरवाटी से विधानसभा चुनाव हार गए थे।

तीन सांसदों का टिकट कटा

जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा का टिकट काटकर मंजू शर्मा को दिया गया है। श्रीगंगानगर रिजर्व सीट से चार बार के सांसद निहालचंद की जगह श्रीमती प्रियंका बालन को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह झुनुनूं से नरेंद्र कुमार का टिकट काटकर शुभकरण चौधरी को दिया गया है। शुभकरण हाल ही में उदयपुरवाटी से विधानसभा चुनाव हार गए थे। नरेंद्र कुमार को भी बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में मंडावा से मैदान में उतारा था, लेकिन वे हार गए थे। इस बार वे अपनी पुत्रवधू हर्षिणी कुल्हरी के लिए टिकट मांग रहे थे।

मेवाड़ राजपरिवार से पति विधायक, पत्नी को लोकसभा का टिकट

राजसमंद सीट से महिमा सिंह को टिकट दिया गया है। वह नाथद्वारा विधायक विश्वास सिंह मेवाड़ की पत्नी हैं। मेवाड़ राज परिवार के सदस्य विश्वराज सिंह ने विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा ज्वाइन की थी और भाजपा ने उन्हें नाथद्वारा से विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के खिलाफ मैदान में उतारा था। राजसमंद सीट पर जयपुर राज परिवार की राजकुमारी दिया कुमारी सांसद थीं, जिन्हें पार्टी ने हाल ही में विधानसभा चुनाव के दौरान जयपुर की विद्याधर नगर सीट से चुनाव लड़ाया था। दिया सिंह भजन लाल सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं।

जयपुर की दोनों सीटों पर प्रत्याशी तय

शाहपुरा से विधायक रहे राव राजेंद्र सिंह को बीजेपी ने इस बार विधानसभा का टिकट नहीं दिया था। लेकिन अब उन्हें जयपुर ग्रामीण सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया को इस सीट का दावेदार माना जा रहा था। जयपुर ग्रामीण से सांसद रहे राज्यवर्धन सिंह राठौर को बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में जयपुर की झोटवाड़ा सीट से मैदान में उतारा था। फिलहाल वे भजनलाल सरकार में मंत्री हैं।

जयपुर शहर से मंजू शर्मा को टिकट दिया गया है। वभाजपा महिला मोर्चा की पूर्व महामंत्री और वर्तमान में राजस्थान महिला प्रवासी अभियान की जयपुर प्रभारी हैं. मंजू शर्मा हवामहल से पूर्व विधायक भंवरलाल शर्मा की बेटी हैं। भंवरलाल 6 बार विधायक रहे हैं।

कम उम्र के कारण कटा था प्रियंका का टिकट

श्रीगंगानगर में भाजपा ने पहली बार महिला पर दांव लगाया है। प्रियंका बेलान को इससे पहले पार्टी ने 2013 में अनूपगढ़ से विधानसभा प्रत्याशी बनाया था, लेकिन नामांकन के समय उम्र कम होने के चलते पार्टी को उनकी टिकट काटनी पड़ी थी। प्रियंका बेलान सादुलशहर विधानसभा के ततारसर गांव की रहने वाली है और उनके पिता जलदाय विभाग में अधिशाषी अभियंता के पद से रिटायर हुए हैं। प्रियंका बेलान की शादी प्रिंस नागपाल अरोड़ा अनूपगढ़ से हुई है। बेलाण के ससुर अनूपगढ़ आरोड वंश समाज के लंबे समय तक प्रधान रहे हैं। निहालचंद पांच बार सांसद रह चुके हैं और केंद्र में मोदी सरकार मे मंत्री भी रहे हैं।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]