Tiger Shroff Birthday Special: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff Birthday Special)आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। एक्टिंग के साथ जबरदस्त स्टंट और डांस के लिए फेमस टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे है। बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद टाइगर को कई कड़ी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा। फिल्मों में उनके लुक्स से लेकर डायलॉग डिलीवरी तक को लेकर काफी मजाक बनाया गया। लेकिन एक स्टारकिड होने के बावजूद टाइगर ने अपने दम पर एक अलग मुकाम हासिल किया है। 02 मार्च को टाइगर श्रॉफ अपना 34वां जन्मदिन मनाने जा रहे है। ऐसे में उनके जन्मदिन के इस खास अवसर पर हम आपको एक्टर के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।
टाइगर नहीं हेमंत है असली नाम
काफी कम लोग जानते है कि टाइगर श्रॉफ का असली नाम टाइगर नहीं बल्कि जय हेमंत श्रॉफ है। अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि टाइगर में बचपन से ही कुछ चुलबुली आदतें थी। वह अपने दांतों से सभी चीजों को काटने का प्रयास करते थे और उनकी उनकी डाइट अच्छी-खासी थी। उनकी इन्हीं आदतों की वजह से सब उन्हें टाइगर बुलाने लगे। वहीं टाइगर ने भी अपनी इन आदतों के बारे में बताया था कि बचपन में उन्हें दांत काटने की गंदी आदत थी। वह अपनी टीचर के साथ ही ऐसा ही व्यवहार करते थे जिसकी वजह से उन्हें सजा दी जाती थी।
फिल्मों में नहीं बनाना चाहते थे करियर
टाइगर श्रॉफ ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने पिता के नक्शे कदम परी नहीं चलना चाहते थे। उन्हें फिल्मों की जगह खेल, मार्शल आर्ट्स और डांस में काफी दिलचस्पी थी। टाइगर ने महज 4 साल की उम्र से मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था। इस वजह से वह फिल्मों में जबरदस्त स्टंट करते नजर आते है। इसके पीछे उनकी सालों की मेहनत है। टाइगर बचपन से ही माइकल जैक्शन के बड़े फैन रहे है और वह हमेशा डांस में उनके स्टेप्स कॉपी किया करते थे। लेकिन आज टाइगर अपने अभिनय के साथ डांस और स्टंट के लिए प्रसिद्ध है।
फिल्म हीरोपंती से करियर की शुरूआत
साल 2014 में साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हीरोपंती से टाइगर ने बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन मुख्य भूमिका में नजर आई थी और यह फिल्म दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई थी। इस फिल्म को लेकर टाइगर अपनी तरफ से कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहते थे इसलिए उन्होंने इस पर 3 साल तक कड़ी मेहनत की थी। इस दौरान उन्होंने मार्शल आर्ट और जिमनास्टिक में बैक लेआउट, फ्रंट पाइक, वॉल फ्लिप्स,लीप्स और 360-डिग्री बैकवर्ड ट्विस्ट की ट्रेनिंग ली थी। इसके बाद टाइगर बागी,वॉर, अ फलाइंग जट्ट,मुन्ना माइकल , स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 जैसी फिल्मों में देखा गया।
असल जिंदगी में इन चीजों से डरते है टाइगर
बड़े पर्दे पर बैखौफ और स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी दिखाने वाले एक्टर टाइगर अपनी असल जिंदगी में काफी डरपोक माने जाते है। ठाइगर ने बताया था कि जब भी कोई हॉरर फिल्म देखते है तो वह अकेले नहीं सोते। इतना ही नहीं टाइगर को सांप,छिपकली और बिच्छु जैसे जानवरों से भी काफी डर लगता है। इसी वजह से उन्हें बागी 2 की शूंटिग के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था क्योंकि फिल्म का क्लाइमैक्स घने जंगल में शूट किया गया था जहां पर बिच्छु और सांप का होना सामान्य बात थी।
श्रद्धा कपूर पर था क्रश
टाइगर ने अपनी पढ़ाई अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से की है और उसी स्कूल में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी पढ़ती थी। दोनों काफी अच्छे दोस्त थे। टाइगर ने बताया था कि स्कूल श्रद्धा कपूर उनकी क्रश हुआ करती थी। लेकिन अपनी यह फिलिंग उन्होंने कभी श्रद्धा कपूर को नहीं बताई क्योंकि वह काफी डरते थे। वह दूर से ही उन्हें देखा करते थे। श्रद्धा कपूर और टाइगर को बागी और बागी 3 में साथ देखा गया था और दोनों की जोड़ी को दर्शकों के द्वारा काफी पसंद भी किया गया था।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।