Tiger Shroff Latest Video: टाइगर श्रॉफ ने किया अक्षय कुमार के साथ ऐसा मजाक, यहां देखें वायरल वीडियो

Tiger Shroff Latest Video: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की नई फिल्म’बड़े मियां छोटे मियां’ बस कुछ ही दिनों में रिलीज़ होने वाली है, अभी दोनों एक्टर्स फिल्म का प्रमोशन करने के पीछे लगे हुए है। दोनों को साथ में काफी बार मस्ती करते हुए भी देखा गया है, अब अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस बेहद खुश हो रहे हैं।

टाइगर ने किया जबरदस्त प्रैंक

बता दें कि आज अप्रैल फूल है ऐसे में टाइगर श्रॉफ ने अक्षय कुमार को बहुत ही अच्छे पागल बनाया है, प्रैंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। वीडियो में टाइगर श्रॉफ कोक की बॉटल को अच्छे से शेक करते हैं, जिसके बाद वह उस बॉटल को एक जगह रख कर छोड़ देते हैं। इतने में जब अक्षय वहां आते हैं तो टाइगर उन्हें कोक की वो बॉटल खोलने के लिए कहते हैं। फिर जैसे ही अक्षय बॉटल को खोलते हैं तो उनके ऊपर कोल्ड्रिंक गिर जाती है, जिसके बाद सभी उनपर हंसने लग जाते हैं। जिसके बाद अक्षय भी फिर सबके ऊपर मजाकिया अंदाज में कोल्ड्रिंक गिरा देते हैं, इस वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

 इस दिन होगी बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म रिलीज

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ईद के मौके पर यानि 10 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म में आपको जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा, जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ खतरना स्टंट करते दिखेंगे। बता दें कि दोनों एक्टर एक साथ पहली बार काम कर रहे हैं, साथ में मानुषी छिल्लर और सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ और रोनित रॉय भी शामिल है।

यह भी पढ़े: Elvish Yadav New Case: एक बार फिर एल्विश यादव पर आया खतरा, अब नए मामले में हुई FIR दर्ज

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें