tigress-seen-with-cubs-bandhavgarh-mp

Tigress Seen With Cubs MP : चक्रधरा की शावकों संग चहलकदमी…एमपी के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में रोमांचित हुए सैलानी

Tigress Seen With Cubs Bandhavgarh MP : उमरिया। मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से रोमांचित करने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां बाघिन चक्रधरा चार शावकों के साथ चहलकदमी करती नजर आई। जिसका पर्यटकों ने वीडियो बना लिया, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बांधवगढ़ से आई रोमांचक तस्वीर

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित है। जहां टाइगर की आसानी से साइटिंग होने के चलते पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। हाल ही यहां से एक और रोमांचक तस्वीर सामने आई है।

यह भी पढ़ें : Digital House Arrest In Indore : डिजीटल हाउस अरेस्ट से सावधान… इंदौर में डॉक्टर फैमिली की तरह आप भी ना हो जाएं शिकार ?

4 शावकों संग दिखी बाघिन

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघिन चक्रधरा अपने चार शावकों के साथ चहलकदमी करती दिखी है। बाघिन और शावक ताला जोन में सड़क पार करते हुए दिखाई दिए। बीटीआर प्रबंधन के मुताबिक बाघिन चक्रधरा की उम्र लगभग 8 वर्ष होगी। जबकि शावक 4 माह के बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024 रायबरेली में कांग्रेस को जीत का इंतजार, प्रियंका वाड्रा से कार्यकर्ताओं की बढी उम्मीद

आसानी से हो रही साइटिंग

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में टाइगर की आसानी से साइटिंग की वजह से यह सैलानियों के बीच काफी पॉपुलर हो गया है। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच पर्यटक आसानी से बाघ-बाघिन का दीदार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Havoc Of Rain In MP: मध्यप्रदेश में मौसम का कहर, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, बेमौसम बारिश में प्रशासन की लापरवाही से किसानों को क्या हुआ नुकसान ? जानिए इस खबर में