तिरुपति लड्डू विवाद: आपस में भिड़े साउथ के दो सुपरस्टार पवन कल्याण और प्रकाश राज, जानिए क्या है पूरा मामला

Pawan Kalyan and Prakash Raj: तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी पाए जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस मामले में साउथ के दो सुपरस्टार्स आपस में भिड़ गए हैं। तिरुपति लड्डू विवाद को लेकर साउथ एक्टर और आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण और एक्टर प्रकाश राज के बीच जमकर जुबानी जंग जारी है।

दरअसल जब तिरुपति मंदिर के लड्डू में जानवसों की चर्बी मिलने का मामला सामने आया था तब पवन कल्याण ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए एक पोस्ट लिखा था। जिस पर प्रकाश राज भड़क गए थे।

पवन कल्याण ने क्या कहा था?

पवन कल्याण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा था कि तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी पाए जाने की इस घटना से वे बेहद दुखी हैं। उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सनातन धर्म बोर्ड बनाने की बात कही थी। जिससे देशभर के मंदिरों से जुड़े मुद्दों पर नजर रखी जा सके।

प्रकाश राज ने रिएक्ट करते हुए क्या कहा

पवन कल्याण के इस पोस्ट पर प्रकाश राज ने रिएक्ट करते हुए लिखा था, ” डियर पवन कल्याण, यह मामला आपके राज्य से सामने आया है, जहां के आप उपमुख्यमंत्री हैं। कृप्या जांच कीजिए। दोषियों का पता लगाईए और कड़ी कार्रवाई करिए। आप इस मुद्दे को सेंसेशनल क्यों बना रहे हैं और इसे राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा क्यों बनाना चाहते?(केंद्र में बैठे आपके दोस्त की वजह से ) देश में पहले ही बहुत सामुदायिक तनाव है।”

प्रकाश राज बयान पर भड़के  पवन कल्याण

प्रकाश राज के इस बयान पर पवन कल्याण भड़क गए। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि क्या उन्हें सनातन धर्म पर हो रहे हमलों के बारे में नहीं बोलना चाहिए? मुझे क्यों नहीं बोलना चाहिए? जब मेरे घर पर हमला हो तो क्या मुझे नहीं बोलना चहिए। प्रकाश राज मैं आपका सम्मान करता हूं। जब बात सेकुलरिज्म की आती है तो ये म्यूचुअल होना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः मुख्य पुजारी का दावा, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान बांटे गए थे तिरुपति के लड्डू!

पवन कल्यान ने आगे कहा कि मुझे समझ में नहीं आ रहा कि आप मेरी आलोचना क्यों कर रहे हैं? क्या मैं सनातन धर्म पर हो रहे हमलों के बारे में नहीं बोल सकता।? प्रकाश राज को ये सबक सीख लेना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि फिल्म इंडस्ट्री या किसी को भी इस मुद्दे को हल्के में नहीं लेना चाहिए। मैं सनातन धर्म को लेकर बहुत गंभीर हूं। मेरे लिए सनातन धर्म सबसे महत्वपूर्ण है। तिरुपति प्रसाद विवाद में हर हिंदू को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। पवन ने कहा कि ऐसा कुछ दूसरे धर्म में होता तो बहुत बड़ा आंदोनल शुरू हो जाता।

प्रकाश राज ने किया पटलवार

पवन कल्याण की इन टिप्णियों पर प्रकाश राज ने पलटवार करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘पवन कल्याण गारू, मैंने आपकी प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी। मैंने जो कहा है और आपने जो गलत अर्थ निकाला है, उसे देख हैरान हूं। मैं विदेश में शूटिंग कर रहा हूं। आपके सवालों का जवाब देने के लिए वापस आऊंगा। अगर आप मेरे पहले किए गए ट्वीट को देख सकें और समझ सकें, तो आपका बहुत आभारी रहूंगा।

कब शुरू हुआ ये विवाद

यह विवाद उस समय शुरू हुआ, जब आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को कहा कि श्री वेंकटेश्वर मंदिर तिरुपति द्वारा दिए जाने वाले प्रसाद लड्डुओं के निर्माण में पिछली वाईएसआर कांग्रेस सरकार के दौरान जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने गुजरात के एक प्रयोगशाला में इसकी जांच कराई। जांच रिपोर्ट में भी मंदिर में प्रसाद के रूप में दिए जाने वाले लड्डुओं में बीफ टैलो, मछली का तेल और लार्ड (सुअर की चर्बी) के निशान पाए गए हैं।