Today Weather Update

Today Weather Update: गर्मी के टार्चर से जल्द मिलेगी राहत, दिल्ली समेत इन राज्यों में बरसेंगे बादल, जानें देशभर में मौसम का हाल

Today Weather Update: देशभर में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम  (Today Weather Update) अपना रंग बदलता नजर आ रहा है। जहां बिहार और झारखंड में भीषण गर्मी और लू ने लोगों को परेशान कर रखा है तो वहीं दूसरी तरफ हिमाचल और अरूणाचल प्रदेश जैसे कई इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी ने मौसम का सुहावना बना रखा है। वहीं कुछ राज्यों में तेज आंधी,बादल गर्जन और हल्की बारिश का दौर भी जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने पूर्वी और दक्षिणी भागों में अगले 5 दिनों के दौरान लू चलने की संभावना जताई है। जिसमें पश्चिमी बंगाल के कई हिस्से, बिहार, झारखंड, ​तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के कई हिस्से शामिल है। आइए जानते है देशभर में मौसम का हाल:-

जानें राजधानी दिल्ली का हाल

शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में सबसे गर्म दिन के रूप में दर्ज किया गया। कल दिल्ली का तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा। लेकिन शाम को तेज हवाओं और हल्की बारिश ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत दी। मौसम विभाग के अनुसार आज भी दिल्ली हल्की बारिश के आसार है और साथ ही 30 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी। वहीं 28 और 29 अप्रैल को दिल्ली के तापमान 40 डिग्री तक के आसपास बढ़ोतरी देखी जा सकती है। इसके साथ ही इस सप्ताह दिल्ली का तापमान न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।

इन राज्यों में बरसेंगे बादल

Today Weather Update

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज और कल जम्मू कश्मीर, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश, बिजली गिरने और बर्फबारी की संभावना है। साथ ही पंजाब में मेघ गर्जन के साथ बारिश और तेज हवा चलने के आसार है। आईएमडी के अनुसार मध्य महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्व राजस्थान,दिल्ली ओर पूर्वी गुजरात के कई हिस्सो में बादल गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 26 से लेकर 30 अप्रैल तक अरुणाचल प्रदेश,मिजो​रम,त्रिपुरा,मेघालय,असम और नागालैंड में तूफान के साथ बारिश, 40 से 50 किलोमीटी की रफ्तार से हवाएं चल सकती है।

लू का अलर्ट

वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने देशभर के कई राज्यों में गर्मी का प्रकोप देखते हुए लू का अलर्ट जारी कर दिया है। आने वाले 5 दिनों में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में लू को लेकर चेतावनी जारी किया गया है। आईएमडी के अनुसार 27 से 29 अप्रैल तक बिहार, झारखंड,कर्नाटक,तमिलनाडु और पूर्वी उत्तर भारत में लू चलने की संभावना है। साथ ही 28 से 30 अप्रैल के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश,यानम और तटीय आंध्र प्रदेश में लू चलने के आसार है।

यह भी पढ़े: Rajasthan 2nd Phase Election Details: राजस्थान के दोनों चरण के मतदान के बाद राजनीति का पूरा खेल समझ लीजिए…