Today Weather Update: देशभर में मौसम का अलग ही रंग नजर आ रहा है। जहां एक तरफ कई राज्यों में भीषण (Today Weather Update) गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है तो वहीं दूसरी तरफ पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की वजह से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। सबसे ज्यादा पूर्वी भारत में भीषण गर्मी और हीटवेव का कहर देखा जा रहा है। वहीं मौसम विभाग ने आज यानी 01 मई के लिए पूर्वी भारत और दक्षिण प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में अगले 5 दिनों में भीषण गर्मी को लेकर चेतावनी जारी की है और आने वाले कुछ दिनों में असम, मणिपुर, मेघालय,अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड,त्रिपुरा और मिजोरम में बारिश की संभावना भी जताई है।
जानें दिल्ली में मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो इस सप्ताह दिल्ली के लोगों को चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं आज मौसम साफ रहेगा। लेकिन शाम को 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में तापमान में वृद्धि देखी जा सकती है और इस दौरान आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है।
इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी
बिहार समेत पश्चिम बंगाल,उत्तर प्रदेश और झारखंड में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। जहां बिहार में पारा 42 डिग्री पार पहुंच गया है तो वहीं दूसरी तरफ झारखंड में गर्मी को देखते हुए प्रशासन द्वारा आठवीं तक के स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए है और धनबाद, देवघर,खरसावां, बोकारो, जामताड़ा, पाकुड़, दुमका और साहिबगंज में हीटवेव को लेकर आरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने केरल के पलक्कड़ जिले के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्रन ने बताया कि आज मध्य प्रदेश के रीवा, शहडोल, खंडवा में तापमान 42 डिग्री के आसपास बने रहने के आसार है। पूरे प्रदेश आने वाले दिनों में तेज गर्मी के साथ तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी और 10 मई के बाद मौसम में बदलाव देखे जाने की संभावना है।
इन राज्यों में बरसेंगे बादल
जहां एक तरफ बिहार समेत कई राज्यों में हीटवेव ने लोगों को परेशान कर रखा है तो वहीं दूसरी तरफ आईएमडी ने बारिश और तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में बर्फबारी को लेकर भविष्यवाणी की है। आने वाले 5 दिनों में मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और त्रिपुरा समेत कई राज्यों बारिश होने की संभावना है। वहीं आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार आज और कल सिक्किम में बादल गर्जन के साथ तेज हवा और हल्की बारिश हो सकती है।