Today Weather Update: देश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से कई (Today Weather Update) राज्यों में मौसम में बदलाव देखे जा रहे है। मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज यानी 11 अप्रैल से लेकर 13 अप्रैल तक बारिश और ओले गिरने का दौर जारी रह सकता है। इसी के साथ राजस्थान के भी 14 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है तो वहीं बुधवार को मध्य प्रदेश के 10 जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे है।
आईएमडी के अनुसार मध्यप्रदेश में अभी मौसम कुछ दिनों तक खराब रहने की संभावना है और भोपाल व इंदौर समेत 31 जिलों में बादल गर्जन के साथ बारिश, आंंधी और ओले गिरने की अनुमान है। जहां एक तरफ देश के कई राज्यों में बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं कुछ राज्य ऐसे भी है जहां तेज गर्मी को असर देखने को मिल रहा है। जिसमें गुजरात,पश्चिमी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ जिले शामिल है।
मध्य प्रदेश में रेड अलर्ट
एमपी में 7 अप्रैल से रोज बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी है। आज भी सुबह से छिंदवाड़ा में बारिश हो रही है और आईएमडी ने आज भी ओले, बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं नर्मदापुरम,बैतूल जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। बीते दिन यानी बुधवार को शाजापुर, देवास, विदिशा, रायसेन और उज्जैन समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई तो कहीं पर ओले गिरते दिखाई दिए। भोपाल में 1 इंच से ज्यादा बारिश हुई। हाल ही में मौसम विभाग ने भोपाल सहित खंडवा, खरगोन, सिवनी रायसेन, विदिशा,राजगढ़, हरदा, सीहोर और मंडला को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। क्योंकि यहां बारिश के साथ ओले गिरने के आसार है।
राजस्थान समेत इन राज्यों में अलर्ट जारी
पश्चिमी विक्षोभ का असर कई राज्यों में नजर आ रहा है। राजस्थान के 14 जिलों के लिए आईएमडी द्वारा बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के कई राज्यों में आने वाले दो दिनों में तेज आंधी के साथ ओले गिरने व बारिश होने का आसार है। बुधवार को भी पूरे दिन धूप रहने के बाद शाम को जयपुर समेत कई राज्यों में बारिश हुई व कई जगहों पर बादल छाए रहे। वहीं छत्तीसगढ़ में भी पिछले 24 घंटों के दौरान सिर्फ कुछ जगहों पर ही बारिश हुई और कई जिलों में गर्मी बनी रही।
हरियाणा में आईएमडी ने 14 जिलों में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है और साथ ही बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश में 13 से लेकर 15 अप्रैल तक भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने पश्चिमी यूपी में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब की बात करे तो कुछ ही दिनों में पश्चिमी विक्षोभ का असर पंजाब समेत आसपास के क्षेत्रों में भी दिखाई देगा। पंजाब के 4 जिलेतरनतारन, गुरदासपुर,पठानकोट और अमृतसर में बारिश के आसार है और विक्षोभ के कारण 13 और 14 अप्रैल को पूरे पंजाब में बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़े: School Bus Accident : हरियाणा के महेंद्रगढ़ में भीषण सड़क हादसा, स्कूल बस पलटने से छह बच्चों की दर्दनाक मौत