loader

अल्मोड़ा में दर्दनाक बस हादसा: 36 की मौत, कई घायल

अल्मोड़ा में दर्दनाक बस हादसा: 36 की मौत, कई घायल

उत्तराखंड के अल्मोड़ा (almora bus accident)  जिले में एक भयानक सड़क हादसे ने सभी को हिलाकर रख दिया है। किनाथ से रामनगर जा रही एक यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिसके कारण 36 लोगों की दुखद मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह दुर्घटना अल्मोड़ा के मारचूला क्षेत्र के पास घटित हुई तब बस में लगभग 55 से ज्यादा यात्री सवार थे। जैसे ही बस खाई में गिरी, यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कुछ यात्री बस से निकल कर बाहर गिर गए, जबकि अन्य बस के अंदर ही फंस गए।

सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू कर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। 10 लोगों का इलाज देवाल अस्पताल में चल रहा है, जबकि 20 घायलों को रामनगर अस्पताल भेजा गया है। कुछ लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं, जिन्हें खोजने का काम जारी है।

मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पौड़ी और अल्मोड़ा के सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों (ARTO) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने कमिश्नर कुमाऊं को इस घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने सचिव आपदा प्रबंधन, कमिश्नर कुमाऊं मंडल और जिलाधिकारी अल्मोड़ा से फोन पर बात करके स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्यों में सहयोग कर रहे हैं।

आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि सल्ट और रानीखेत से भी बचाव दलों को घटनास्थल पर भेजा गया है। जिस जगह यह हादसा हुआ है, वह पौड़ी-अल्मोड़ा सीमा के नजदीक है।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]