Train Fire: नई दिल्ली से दरभंगा बिहार जाने वाली दरभंगा क्लोन स्पेशल ट्रेन संख्या 02570 में इटावा में आग लग गई। फिलहाल ये गाड़ी इटावा के सराय भूपत इलाके में खड़ी है. ट्रेन से आग की लपटें निकल रही हैं.
भारतीय रेलवे में हादसों का सिलसिला जारी है
भारतीय रेलवे में आए दिन हादसे होते रहते हैं. नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस के कोच में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. घटना इटावा से सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास की है. मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन की एक बोगी में भीषण आग लग गई. जिससे बोगी पूरी तरह जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे. इस बीच यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई.
VIDEO | Fire breaks out in a train, travelling to Bihar’s Darbhanga from New Delhi, in Uttar Pradesh’s Etawah. Firemen on the spot. More details awaited. pic.twitter.com/yjVWmUyygU
— Press Trust of India (@PTI_News) November 15, 2023
VIDEO | “We somehow got out from the window of the coach when the fire broke out there. There were no proper means to extinguish the fire in the coach. Few people were injured while getting out of the coach,” says a passenger who was onboard New Delhi-Darbhanga Express. pic.twitter.com/B9dFaYieSq
— Press Trust of India (@PTI_News) November 15, 2023
हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है
इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटनास्थल की तस्वीरों और वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना खतरनाक है. सीपीआरओ के मुताबिक, ट्रेन जब इटावा से पहले सराय भूपत स्टेशन से गुजर रही थी तो स्टेशन मास्टर को स्लीपर कोच में धुआं नजर आया। स्टेशन मास्टर ने वॉकी-टॉकी से ट्रेन चालक और गार्ड को सूचना दी और ट्रेन रुकवाकर बिजली बंद कराई।
यात्रियों को स्लीपर कोचों में उतार दिया गया
इसके बाद यात्रियों को स्लीपर कोच में उतार दिया गया। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया और किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, पहले खबर आई थी कि हादसे में एक दर्जन लोग घायल हुए हैं और लोग जान बचाने के लिए ट्रेन से कूद गए हैं.
ट्रेन में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है
ट्रेन में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है. समस्तीपुर में भागलपुर से जयनगर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में विस्फोट और आग लग गयी. जिसमें एक महिला रेल यात्री समेत कई यात्री घायल हो गये. इस मामले में आरपीएफ की टीम एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है
यह भी पढ़ें – Jammu Kashmir Bus Accident: डोडा में 250 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 25 लोगों की मौत होने की जानकारी
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।