loader

Transgender Fashion Show: भोपाल में ट्रांसजेंडर्स ने रैंप वॉक कर लोगों से की वोटिंग की अपील, बुजुर्ग भी फैशन शो में हुए शामिल

Transgender Fashion Show

Transgender Fashion Show: भोपाल। देश में लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व चल रहा है। नेताओं ने कई रैलियों के जरिए लोगों से वोट डालने की अपील की। हालांकि, पहले और दूसरे चरण की वोटिंग को देखा जाए तो पर्सेंटेज काफी कम रहा। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। कहीं-कहीं अधिकारियों ने वोटिंग के दिन मार्केट में निकलकर लोगों से वोट डालने की अपील की तो वहीं मतदाता को जागरुक करने के लिए इलेक्शन कमीशन ने कई आयोजन भी किए।

भोपाल में हुआ ट्रांसजेंडर्स फैशन शो

मध्य प्रदेश में पहली बार ट्रांसजेंडर्स फैशन शो का आयोजन किया गया। इस फैशन शो में कई ट्रांसजेंडर्स ने हिस्सा लिया। यह फैशन शो (Transgender Fashion Show) वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ाने के मकसद से निर्वाचन आयोग की पहल पर किया गया। ट्रांसजेंडर्स ने इस शो में रैंप वॉक भी किया। भोपाल की स्वीप आइकॉन हाजी सुरैया ने भी इस फैशन शो में सिरकत की और लोगों से वोट डालने की अपील की। फैशन शो में बुजर्गों और आला अधिकारियों ने भी लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान की Dy CM दिया कुमारी ने राहुल पर बोला हमला, राहुल ने राजाओं को बताया था तानाशाह

बुजुर्ग और दिव्यांग भी हुए शामिल

ट्रांसजेंडर्स फैशन शो कार्यक्रम में 100 से ज्यादा ट्रांसजेंडर शामिल हुए। वहीं, किन्नर गुरू सुरैया जान ने इस शो में पहुंचकर लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। प्रोग्राम (Transgender Fashion Show)में दिव्यांगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया, वहीं पहली बार वोट डाल रहे कई युवा भी इस कार्यक्रम के हिस्सा बने।

Transgender Fashion Show

इस मौके पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह भी मौजूद रहे। बता दें कि ट्रांसजेंडर्स फैशन शो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

यह भी पढ़ें: Alwar Police Exposed Murder : पहले शादी कर बसाया संसार, फिर मां- बेटी को उतारा मौत के घाट ? खौफनाक मर्डर की इनसाइड स्टोरी

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]