ENG vs AUS 1st T20

ENG vs AUS 1st T20: ट्रेविस हेड का फिर आया तूफ़ान, सैम करन के एक ओवर में जड़ डाले 30 रन

ENG vs AUS 1st T20: क्रिकेट में इस समय एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में चल रहा है। ये नाम कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS 1st T20) के ओपनर बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड का है। पिछले साल आईपीएल में ट्रेविस हेड ने एक अलग ही अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की। अब हेड आईपीएल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में भी उसी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करने लगे हैं। इससे विपक्षी टीम के गेंदबाज़ों में बड़ा खौफ देखने को मिल रहा है। हेड ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ भी बड़ा धमाका कर दिया। उन्होंने सैम करन के एक ओवर में 30 रन ठोक डाले।

ट्रेविस हेड का फिर आया तूफ़ान:

तीन मैचों की टी-20 सीरीज में ट्रेविस हेड का बल्ला जमकर रन बरसा रहा है। पहले ही मैच में हेड ने धमाका करते हुए केवल 19 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी। उनकी तूफानी पारी की बदौलत साउथैम्पटन में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बता दें इस मैच में कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 179 रनों का स्कोर खड़ा किया था। लेकिन इंग्लैंड की टीम 151 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को 28 रनों से जीत मिली।

सैम करन के एक ओवर में जड़ डाले 30 रन:

इस मैच में ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के प्रमुख गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। हेड ने सैम करन के एक ओवर में 30 रन जड़े। उन्होंने इस ओवर में सैम करन को तीन चौके और इतने ही छक्के जड़े। इसके बाद सैम करन काफी निराश नज़र आए। ट्रेविस हेड ने इन 30 रनों के बदौलत 23 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के जड़े। उनके साथ मैथ्यू शार्ट ने भी शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 41 रन बनाए। इन दोनों की पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 179 रन बनाए।

जोस बटलर की कमी खली:

इंग्लैंड की टीम को तीन मैचों की इस टी-20 सीरीज से पहले उस समय झटका लगा जब उनके प्रमुख बल्लेबाज़ जोस बटलर चोट के कारण बाहर हो गए। अब इस टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त बना ली। अगले दो मैचों में इंग्लैंड की टीम वापसी करना चाहेगी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की फॉर्म को देखते हुए काफी मुश्किल लग रहा है।

ये भी पढ़ें: आयरलैंड ने इंग्‍लैंड को हरा रचा इतिहास, 23 साल बाद आइरिश टीम को नसीब हुई जीत