Arun Haryani: माथे पर इंडिया का टैटू और बदन पर लिपटा तिरंगा, मिलिए भारतीय क्रिकेट टीम के जबरा फैन अरुण हरियाणी से…
Arun Haryani: क्रिकेट एक ऐसा खेल जो सिर्फ खेल ही नहीं बल्कि भारत में एक इमोशन है। ऐसे में जब वर्ल्डकप का आगाज हुआ तो हर कोई मैच की टिकटों के लिए हर तरह का जुगाड़ा लगाता हुआ नजर आया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्डकप का पहला मैच शुरु हुआ तो कई भारतीय प्रशंसक मैच देखने पहुंचे। इन्हीं प्रशंसको के बीच भारतीय क्रिकेट टीम का एक फैन इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ। लोग उसके साथ फोटो खिंचाते हुए नजर आए। वो शख्स और कोई नहीं बल्कि अरुण हरियाणी है। आइए जानते है अरुण के बारे में कुछ बाते…
View this post on Instagram
डिप्रेशन में क्रिकेट बना सहारा
अरुण हरियाणी (41) अहमदाबाद के कुबेरनगर के रहने वाले है। अरुण (Arun Haryani) के परिवार में माता-पिता, चार भाई, एक बहन, पत्नी और एक बेटी है। साल 2018 में उन्हें कपड़े के बिजनेस में काफी नुकसान हुआ। इसके बाद वह काफी परेशान रहने लगे। उन्हें लगातार कर्जदाताओं के फोन आने लगे। इस दौरान जब एक दिन जब अरुण टीवी पर मैच देख रहे थे तो उन्होंने सचिन के फैन सुधीर और धोनी के फैन रामबाबू को देखा। इस दौरान अरुण पर क्रिकेट का खुमार चढ़ गया और वह धीरे-धीरे अपनी परेशानियां भूलने लगे।
खिलाड़ी की जगह चुना देश
इसके बाद अरुण ने किसी खिलाड़ी के फैन बनने की जगह देश को चुना और वह पूरी भारतीय क्रिकेट टीम के फैन बन गए। जब भी भारतीय क्रिकेट टीम अहमदाबाद में मैच खेलने आती तो अरुण भी इंडिया को सपोर्ट करने जरूर पहुंचते। इसके अलावा भी वो दिल्ली, मुंबई, राजकोट, नागपुर और जयपुर में भी भारत को सपोर्ट करने जरूर पहुंचे।
View this post on Instagram
पहले लोग हंसते थे अब खिंचाते है फोटो
अरुण बताते है कि जब उन्होंने माथे पर इंडिया का टैटू कराया और पीठ पर वायु सेना, नौसेना का टैटू बनवाया तो लोग उन पर हंसने लगे और उन्हें पागल और सनकी तक कहने लगे। इसके बाद जब अरुण (Arun Haryani) जब हाथ में तिरंगा और पूरे बदन को तिरंगे में रंगकर मैदान पर पहुंचे तो सब लोग उनकी तारीफ करन लगे। इसके बाद लोग उनके साथ फोटो खिंचाने लगे और धीरे-धीरे उनको प्रसिद्धि मिलने लगी। बता दें कि अरुण ने कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, यश दलाल आदि से मुलाकात भी की है।
View this post on Instagram
मैच देखने के लिए मिलता है पास
अरुण को जब काफी प्रसिद्धि मिल गई तो उन्हें गुजरात टाइटंस से ऑफिशियल टी-शर्ट मिली। इसके बाद उन्हें आईपीएल के सारे मैच देखने के लिए पास भी मिलने लगे। आज जब भी अरुण (Arun Haryani) मैदान पर पहुंचते है तो लोग उनके साथ फोटो खिंचाते है। इसके साथ ही आज बीसीसीआई (BCCI) और आईसीसी (ICC) दोनों ही अपने सोशल मीडिया पर अरुण की फोटो पोस्ट करते है। जाहिर है देश की टीम के इतने बड़े फैन को हर कोई प्यार करता है। अरुण का मानना है कि इस बार भारत ही वर्ल्डकप जीतने वाले है।
भारत की उपलब्धि पर फैराते है तिरंगा
जब भी भारत विश्व में कोई उपलब्धि हासिल करता है तो अरुण तिंरगा जरूर फैराते है। चाहे वह चंद्रयान हो या फिर एशिया कप अरुण तिरंगा फैराने का कोई मौका नहीं छोड़ते है। इसके साथ ही कई मीडिया हाउस भी अरुण का इंटरव्यू कर चुकी है।
यह भी पढ़ें – पिता ने सचिन और द्रविड़ पर रखा नाम ‘रचिन’, जिसने वर्ल्ड कप में उड़ाया इंग्लैंड का धुंआ
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।