दिल्ली विधानसभा चुनाव (delhi assembly election 2025) को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार कैंपन पर कैंपन कर रही है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में AAP का समर्थन करने की घोषणा की है। इस बात की जानकारी आप संयोजक अरविंद केरीवाल ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर दी।
केजरीवाल ने दीदी को कहां धन्यवाद
केजरीवाल (arvind Kejriwal) ने पोस्ट में लिखा, ”टीएमसी ने दिल्ली चुनावों में आप का समर्थन करने की घोषणा की है। मैं व्यक्तिगत रूप से ममता दीदी का आभारी हूं। धन्यवाद दीदी। आपने हमेशा अच्छे और बुरे समय में हमें समर्थन और आशीर्वाद दिया है।”
TMC has announced support to AAP in Delhi elections. I am personally grateful to Mamta Didi. Thank you Didi. U have always supported and blessed us in our good and bad times.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 8, 2025
तृणमूल से पहले इन पार्टियों ने भी दिया AAP को समर्थन
बता दें कि अब तृणमूल कांग्रेस (trinamool congress s) भी दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) को समर्थन देने वाले इंडिया गठबंधन के सहयोगियों की सूची में शामिल हो गई है। इससे पहले समाजवादी पार्टी और शिवसेना (UBT) ने भी केजरीवाल की पार्टी को समर्थन दिया था।
राजधानी में हैट्रिक बनाने का लक्ष्य
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के बाद भी आगामी विधानसभा चुनाव (delhi election) अकेले लड़ने का फैसला किया है। सत्तारूढ़ AAP ने 2015 और 2020 के चुनावों में क्रमशः 67 और 62 सीटें जीतकर शानदार प्रदर्शन किया था और अब राजधानी में हैट्रिक बनाने का लक्ष्य रखा है।
दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव 8 को नतीजे
बता दें कि बीते मंगलवार को चुनाव आयोग ने दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया था। दिल्ली में अगले महीने 5 फरवरी को एक चरण में मतदान होंगे। वहीं चुनाव के नतीजे दो दिन बाद 8 फरवरी को आएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में कुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए कुल 13 हजार पोलिंग बुथ बनाए गए हैं।
दिल्ली में है कितने वोटर?
चुनाव आयोग की अंतिम मतदाता सूची के मुताबिक, दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता रजिस्टर्ड वोटर्स हैं। इसमें से 83 लाख 49 हजार 645 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 71 लाख 73 हजार 952 महिला मतदाता हैं। थर्ड जेंडर की संख्या 1,261 है। दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए चुनाव के दौरान विशेष व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा 85 साल से अधिक उम्र के लोग घर से वोट डाल सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः
- BJP के मंदिर प्रकोष्ठ में AAP ने सगाई सेंध, कई धर्मगुरु पार्टी में शामिल, केजरीवाल ने की ‘सनातन सेवा समिति’ बनाने की घोषणा
- Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पोस्टर वार, BJP ने AAP नेताओं को बताया ‘गुंडें’
- आप नेता पहुंचे पूर्व सीएम आवास, नहीं मिली एंट्री… पूछा कहां है सोने का टॉयलेट और स्विमिंग पूल