जेल में बंद राम रहीम की बढ़ी मुश्किलें, 23 साल पुराने मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती हैं। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने राम रहीम समेत 4 लोगों को 2002 में डेरा के पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या के मामले में नोटिस जारी किया है। बता दें कि डेरा प्रमुख अभी हरियाणा के रोहतक जिले की सुनारिया जेल में बंद हैं।

हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 2002 में डेरा के पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या के मामले में नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट के इस नोटिस में डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह समेत 5 लोगों का नाम है। ये नोटिस सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस की बेंच ने जारी किया है। वहीं सेजेआई बेंच ने इस मामले की आगे की सुनवाई के लिए जस्टिस बेला त्रिवेदी की बेंच के पास भेजा है।

डेरा प्रमुख हत्या मामले में पिछले साल हुए थे बरी

गौरतलब है कि पिछले साल मई में पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने 2002 में डेरे के पूर्व मैनेजर रंजीत सिंह की हत्या के आरोप में राम रहीम और चार अन्य लोगों को बरी कर दिया था। लेकिन सीबीआई ने अब कोर्ट के इस आदेश को SC में चुनौती दी है। बता दें कि शुक्रवार को सुनवाई के दौरान सीजेआई संजीव खन्ना ने कहा कि जस्टिस बेला त्रिवेदी की बेंच ही मामले की सुनवाई करेगी।

क्या है मामला?

डेरे के पूर्व मैनेजर रंजीत सिंह की 10 जुलाई 2002 को हरियाणा के कुरुक्षेत्र के खानपुर कॉलोनी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जानकारी के मुताबिक रंजीत की उस समय हत्या की गई थी, जब वह अपने गांव के नजदीक शाम के समय खेत में काम कर रहा था। इस हत्या के मामले में गुरमीत राम रहीम समेत पांच लोगों पर आरोप था, उन्होंने हत्या करवाई है। लेकिन पुलिस ने मामले में जांच करते हुए सभी आरोपियों को क्लीन चिट दे दी थी। इतना ही नहीं इस मर्डर केस में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम समेत अन्य दोषियों को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा बरी कर दिया गया था।

सीबीआई की विशेष अदालत ने सुनाई थी सजा

बता दें कि हत्या मामले में पंचकूला सीबीआई की विशेष अदालत डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम सिंह समेत पांच लोगों को सजा सुनाई थी। कोर्ट ने राम रहीम समेत सभी आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। इतना ही नहीं इसके अलावा 31 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। बता दें कि इस समय गुरमीत राम रहीम साध्वी यौन मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है।

ये भी पढ़ें:साल 2025 में देश को मिलेंगे तीन चीफ जस्टिस, संजीव खन्ना, बीआर गवई के बाद जस्टिस सूर्यकांत होंगे सीजेआई