सोचिए, अगर कोई कहे कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, टेस्ला के मालिक एलन मस्क के पैर चूम रहे हैं! सुनकर ही अजीब लगेगा, है ना? लेकिन अमेरिका के एक सरकारी दफ्तर में लगी टीवी स्क्रीन पर ऐसा ही एक वीडियो चला, जिसमें ट्रंप मस्क के पैर छूते नजर आए।
लेकिन हकीकत कुछ और ही है! यह वीडियो असली नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाया गया था। मतलब, टेक्नोलॉजी के जरिए इसे इस तरह तैयार किया गया कि देखने वाले को यह पूरी तरह असली लगे। AI की यह नई ‘चालबाजी’ दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप, एलन मस्क के पैर चूमते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो देखकर लोग हैरान हैं और कई सवाल खड़े हो रहे हैं। अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह किसी हैकर की हरकत है या फिर किसी ने मजाक में बनाया है। कुछ लोग इसे ट्रंप की हाल की पोस्ट से भी जोड़कर देख रहे हैं।
मस्क के पैर चूमते नजर आये ट्रंप
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 फरवरी को हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट (HUD) की बिल्डिंग में लगे टेलीविजन पर एक अजीब वीडियो काफी देर तक चलता रहा। इस वीडियो का टाइटल था – “Long Live The Real King” (सच्चे राजा की जय हो)।
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारी और अधिकारी हैरान रह गए कि यह कैसे हुआ। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर बहस छिड़ गई। लोग ये समझने की कोशिश करने लगे कि यह हैकिंग का मामला है, कोई PR स्टंट है या फिर इसके पीछे कोई और वजह है।
X (पहले ट्विटर) पर एक यूजर ने लिखा कि HUD बिल्डिंग का सिस्टम हैक कर लिया गया था, और उस पर ट्रंप का एक AI वीडियो चलाया गया, जिसमें दिखाया गया कि एलन मस्क उनके पैर चूम रहे हैं। वीडियो के साथ वही कैप्शन था – “Long Live The Real King.”
WOW! This actually just happened!
The Monitors were just hacked at the U.S. Department of Housing and Urban Development (HUD) to display an AI video of Trump licking Elon Musk’s toes.
The caption over it read: “LONG LIVE THE REAL KING.” pic.twitter.com/11JWuH2XfZ
— Brian Krassenstein (@krassenstein) February 24, 2025
HUD का सामने आया बयान?
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, HUD की प्रवक्ता केसी लोवेट ने इस घटना की आलोचना की है। उन्होंने कहा, “यह taxpayers (करदाताओं) के पैसे और संसाधनों की बर्बादी है। इसमें शामिल सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी।”
सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं और अमेरिकी साइबर सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच में जुट गई हैं। उनका मकसद यह पता लगाना है कि यह वीडियो किसने बनाया और सरकारी मॉनिटरों तक कैसे पहुंचाया गया।
लेकिन इस वीडियो ने एक नई बहस छेड़ दी है— क्या ट्रंप और मस्क के बीच कोई गुप्त गठबंधन चल रहा है? कुछ लोगों का कहना है कि यह सिर्फ मज़ाक नहीं था, बल्कि ट्रंप सरकार में एलन मस्क के बढ़ते प्रभाव को दिखाता है।
क्या इसलिए बनाया गया ये AI वीडियो?
इससे पहले, 20 फरवरी को डोनाल्ड ट्रंप ने ‘Truth Social’ पर एक पोस्ट की थी। उन्होंने लिखा था— “कंजेस्चन प्राइसिंग अब खत्म हो गई है। मैनहटन और पूरा न्यूयॉर्क बच गया। (LONG LIVE THE KING) राजा अमर रहे!”
ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा “LONG LIVE THE KING!”, जिसे एक AI वीडियो से जोड़ा जा रहा है। द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति न्यूयॉर्क शहर की कंजेशन प्राइसिंग नीति खत्म करने का जश्न मना रहे हैं और खुद को राजा जैसा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी तरह का एक पोस्ट व्हाइट हाउस की तरफ से भी किया गया था।
View this post on Instagram
शायद इसी के जवाब में एक AI वीडियो बनाया गया, जिसमें ट्रंप को एलन मस्क के पैर चूमते हुए दिखाया गया है। इसके जरिए ये संदेश देने की कोशिश की गई कि असली ‘किंग’ टेस्ला के मालिक मस्क हैं।