दोबारा व्हाइट हाउस में ट्रम्प? अगर ट्रंप जीतते हैं तो ये होगा उनका आखिरी कार्यकाल
दुनियाभर की नजर इस समय अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर है. जानकारी के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में सिर्फ 7 राज्यों में काउंटिंग बची है. वहीं अब तक 43 राज्यों के नतीजे आ चुके हैं. इनमें 27 में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प और 15 में डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को जीत मिली है. वहीं एक राज्य मेन में दोनों पार्टियों को एक-एक सीट मिली है.
क्या जीतेंगे ट्रंप
डोनाल्ड ट्रम्प का पल्ला अभी भारी दिख रहा है। क्योंकि ट्रम्प बहुमत से अब सिर्फ 23 सीटें दूर हैं। उन्हें 538 सीटों में से 248 सीट मिली हैं, जबकि कमला को 214 सीट हासिल हुई हैं। इन दोनों नेताओं के बीच सिर्फ 34 सीटों का फर्क है। हालांकि बचे हुए 7 राज्यों में से 6 में ट्रम्प बढ़त बनाए हुए हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक ऐसे में कमला कड़ी टक्कर देने के बावजूद चुनाव हारने की कगार पर हैं।
स्विंग स्टेट में कमजोर दिखी कमला
बता दें कि सभी स्विंग स्टेट में कमला कमला अगर हारती हैं, तो वजह स्विंग स्टेट को माना जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि 7 स्विंग स्टेट में ट्रम्प 2 जीत चुके हैं और 5 में आगे चल रहे हैं। वहीं पिछले चुनाव में ट्रम्प को सिर्फ एक स्विंग स्टेट नॉर्थ कैरोलिना में जीत मिली थी। अब सवाल ये है कि स्विंग स्टेट क्या होते हैं. दरअसल स्विंग स्टेट वे राज्य हैं, जहां दोनों पार्टियों के बीच वोट का मार्जिन काफी कम रहता हैं। इन राज्यों के मतदाता किसी भी तरफ जा सकते हैं, इन राज्यों में 93 सीटें हैं।
दो कार्यकाल से ज्यादा नहीं रह सकते हैं राष्ट्रपति
बता दें कि अगर ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं, तो वो दूसरी बार राष्ट्रपति बनेंगे। वहीं अगर कमला हैरिस जीतती हैं, तो वो पहली महिला राष्ट्रपति बनेगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रंप के जीतने पर ये उनका आखिरी कार्यकाल होगा. दरअसल 1951 में संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान में बाईसवें संशोधन के अनुसमर्थन के बाद से कोई भी व्यक्ति दो बार से अधिक राष्ट्रपति नहीं चुना जा सकता है।
हालांकि फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट इस मामले में अपवाद हैं। रूजवेल्ट जिन्हें प्यार से एफडीआर बुलाया जाता था, वो लगातार तीन बार राष्ट्रपति के पद पर थे। उनका ये कार्यकाल 4 मार्च 1933-12 अप्रैल 1945, उनके निधन के दिन तक रहा था। यही वजह है कि वो अमेरिकी इतिहास में सबसे अधिक समय तक राष्ट्रपति के पद पर रहने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं।
ट्रंप जाएंगे दोबारा व्हाइट हाउस?
इस चुनाव में अगर ट्रम्प जीतते हैं, तो 4 साल बाद व्हाइट हाउस में वापसी करेंगे। बता दें कि ट्रम्प 2017 से 2021 तक राष्ट्रपति रह चुके हैं। वहीं अगर कमला हैरिस जीततीं हैं, तो वे पहली महिला राष्ट्रपति बन इतिहास रच देंगी। जानकारी के लिए बता दें कि वे फिलहाल अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैं।