Trump Parliament Speech: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारत पर टैरिफ से लेकर यूक्रेन संकट तक कई मुद्दों पर अपने विचार रखे। साथ ही, पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की आलोचना करते हुए उन्हें “अमेरिकी इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति” बताया।
#WATCH | While addressing a joint session of US Congress, US President Donald Trump says, ” Other countries have used tariffs against us for decades and now it is our turn to start using them against those other countries. On average, the European Union, China, Brazil,… pic.twitter.com/7lRu4udKEN
— ANI (@ANI) March 5, 2025
ट्रंप ने भारत पर टैरिफ को लेकर क्या कहा?
ट्रंप ने अपने संबोधन (Trump Parliament Speech) में भारत समेत कई देशों पर टैरिफ को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि “कई देशों ने दशकों से हमारे खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल किया है। भारत हमसे 100% टैरिफ वसूलता है, जो अमेरिका के लिए सही नहीं है।” उन्होंने यह भी कहा कि 2 अप्रैल से अमेरिका “रेसिप्रोकल टैरिफ” लागू करेगा, जिसके तहत जो देश अमेरिका पर जितना टैरिफ लगाते हैं, अमेरिका भी उन पर उतना ही टैरिफ लगाएगा।
संबंधित खबर: Donald Trump on India Tariff: भारत पर टैरिफ लगाकर ही दम लेंगे ट्रंप, जानें अब क्या कहा?
बाइडेन की जमकर आलोचना
ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की कड़ी आलोचना करते हुए उन्हें “अमेरिकी इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति” बताया। उन्होंने कहा कि बाइडेन के कार्यकाल में अमेरिका को बुरी अर्थव्यवस्था और महंगाई विरासत में मिली। ट्रंप ने दावा किया कि उनकी सरकार ने पिछले 43 दिनों में जो काम किया है, वह पिछली सरकारें 4 या 8 साल में नहीं कर पाईं।
#WATCH | US President Donald Trump says, “Within hours of taking the oath of office, I declared a national emergency on our southern border. I deployed US military and border patrol to repel the invasion of our country and what a job they have done! As a result, illegal border… pic.twitter.com/Nn4xc97rj7
— ANI (@ANI) March 5, 2025
यूक्रेन-रूस विवाद पर क्या बोले ट्रंप ?
ट्रंप ने यूक्रेन संकट पर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को अरबों डॉलर की मदद कर चुका है और इस युद्ध को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए प्रयास कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर ज़ेलेंस्की ने उन्हें एक पत्र भेजकर शांति वार्ता के लिए तैयार होने की इच्छा जताई है। साथ ही, रूस से भी शांति के संकेत मिले हैं।
वहीं ट्रंप ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन पर हमला करने का विचार आया। उन्होंने बाइडेन की नीतियों को इसका कारण बताया।
संबंधित खबर:यूक्रेन का संकट और बढ़ा…जेलेंस्की पर इस्तीफे का दबाव, चुनाव की राह भी मुश्किल
एलन मस्क और DOGE की तारीफ
ट्रंप ने टेस्ला के CEO एलन मस्क और क्रिप्टोकरेंसी DOGE की तारीफ की। उन्होंने मस्क की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘एलन बहुत मेहनत कर रहे हैं। उन्हें इतनी मेहनत करने की जरूरत नहीं थी।’ ट्रंप ने विपक्षी डेमोक्रेटिक सांसदों की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘हर कोई उनके काम की तारीफ करता है।
पनामा नहर से लेकर ग्रीनलैंड मुद्दे पर भी बोले
ट्रंप ने पनामा नहर को लेकर कहा कि अमेरिका इसे चीन को नहीं देगा और इसे वापस लेने की योजना बना रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि “गल्फ ऑफ मेक्सिको” का नाम बदलकर “गल्फ ऑफ अमेरिका” कर दिया गया है। ग्रीनलैंड को लेकर उन्होंने कहा कि अमेरिका ग्रीनलैंड के लोगों के अधिकारों का सम्मान करता है, लेकिन वह चाहते हैं कि ग्रीनलैंड अमेरिका का हिस्सा बने।
.@POTUS: “Earlier today, I received an important letter from President Zelensky of Ukraine. The letter reads that Ukraine is ready to come to the negotiation table as soon as possible to bring lasting peace — Simultaneously, we’ve had serious discussions with Russia and have… pic.twitter.com/xK4ks1DkAn
— Rapid Response 47 (@RapidResponse47) March 5, 2025