Tulsi Care Tips

Tulsi Care Tips : तुलसी के पत्तें को काले होने से कैसे रोके? जानें इससे जुड़े कुछ जरूरी टिप्स

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Tulsi Care Tips : तुलसी का पौधा (Tulsi Care Tips) हर घर के आंगन या बालकनी में होता है। हिंदू धर्म में तुलसी के पौधा को घर के लिए काफी महत्वपूर्ण माना गया है। यह ना केवल शुभ माना जाता है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। जिस तरह से घर में लगा हुआ हर पौधा स्पेशल केयर मांगता है वैसे ही तुलसी के पौधे का भी खास ख्याल रखना पड़ता है। सही तरह से देखभाल ना करने की वजह से तुलसी के पत्ते धीरे धीरे काले पड़ने लग जाते है। आज हम इस लेख द्वारा बताएंगे कि तुलसी के पत्ते किस वजह से काले पड़ने लगने है और इन तुलसी के पत्ते को हरा भरा कैसे रखा जा सकता है। तो आइए जानते है तुलसी से जुड़े कुछ टिप्स

तुलसी के पत्ते क्यों पड़ जाते है काले:-

 

Tulsi Care Tips

तुलसी के पत्ते (Tulsi Care Tips) काले पड़ने के पीछे की कई वजह हो सकती है। जिसमें सबसे बड़ी पत्तों में कीड़ों का लग जाना हो सकता है। ऐसा जरूरी नहीं होता है जब पत्तों में कीड़े लगे तो वह आपको भी नजर आए। कई बार ऐसा होता है कि तुलसी का पौधा सामने से हरा भरा लगता है लेकिन इसकी जड़ों में कीड़े लगे होते है जिसकी वजह से यह धीरे धीरे काले पड़ने लगते है। इस बात का खास ध्यान रखें कि जब भी तुलसी के पौधें की कंटिग करे या फिर पानी डाले तो उसके नीचे के पत्तों पर ध्यान दें क्योंकि ऐसी स्थिति में सबसे पहले नीचे के ही पत्ते काले और खराब होते है।

तुलसी के पत्तें को काले होने से कैसे रोके:-

 

Tulsi Care Tips

 

कई बार ऐसा होता है हम तुलसी का पौधा घर में लगा तो लेते है लेकिन समय पर पानी ना देने की वजह से उसके पत्ते खराब होना शुरू हो जाते है। पानी की कमी की वजह से पौधा धीरे धीरे मुरझाने (Tulsi Care Tips) लगता है और खराब होने लगता है। इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप समय समय पर तुलसी के पौधे में पानी दे। लेकिन इस बात का भी खास ध्यान रखें कि जरूरत से ज्यादा पानी पौधे के लिए नुकसार का कारण बन सकता है।

दरअसल जरूरत से ज्यादा पानी देने की वजह से पौधें की जड़े गीली रहती है और इस वजह से उसमें कीड़े लगने की संभावना ज्यादा हो जाती है। ज्यादा गीलेपन की वजह से पत्ते पीले पड़ जाते है और फिर धीरे धीरे यह काले पड़ जाते है। इसलिए अगर मिट्टी पहले से ही गीली हो तो पानी ज्यादा ना डाले और समय समय पर तुलसी पौधे की कंटिग और मिट्टी को चेक करते रहे।

यह भी पढ़ें:  Mithun Chakraborty Health: अचानक बिगड़ी मिथुन चक्रवती तबीयत, कोलकत्ता के अस्पताल में भर्ती

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।