Boat Capsized in Jhelum

Boat Capsized in Jhelum: झेलम नदी में नाव पलटने से कई लोग डूबे, अबतक 4 की मौत, बचाव कार्य में जुटी रेस्क्यू टीम

Boat Capsized in Jhelum: श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां स्कूली बच्चों को ले जा रही नाव श्रीनगर के बटवारा के पास झेलम नदी में पलट गई। जिसमें स्कूली छात्रों समेत 12 से ज्यादा लोग सवार थे। इस नाव के पटलने से चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लोगों का श्रीनगर के SMHS अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मौके पर राहत बचाव अभियान

इस नाव पलटने की घटना में जान गंवाने वालों में दो की पहचान शब्बीर अहमद (26), गुलजार अहमद (41) के आलावा दो महिलाएं शामिल है। जिन्हें एसएमएचएस अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही बचाव अभियान शुरू कर दिया गया था। वहां मौके पर आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम को घटनास्थल पर तैनात किया गया है। पिछ्ले कुछ दिनों से बारिश के कारण झेलम के जल स्तर में वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़े: पीएम मोदी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, छह साल का प्रतिबंध लगाने की मांग

निचले इलाकों में बारिश का दौर

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में भारी बारिश के कारण शहर में जलभराव हो गया है। जहां एक ओर ऊपरी इलाकों में बर्फबारी से लोग परेशान हैं। तो वहीं निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है। जिसके कारण नदी उफान पर है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर में ऐसे ही हालात बने रहेंगे। इस दौरान उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिया है। आज के लिए भी मौसम विभाग ने ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़े: ज्योतिरादित्य और दिग्विजय आज करेंगे नामांकन, सिधिया का रोड़ शो और जनसभा भी

एलजी मनोज सिन्हा ने दुख जताया

इस नाव हादसे पर जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने दुख जताते हुए कहा कि श्रीनगर में नाव हादसे में हुई लोगों की मौत से मैं बहुत दुखी हूं, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं, वह उन्हें इस अपार क्षति को सहने की शक्ति दे, एसडीआरएफ, सेना और अन्य एजेंसियों की टीम राहत और बचाव कार्य कर रही है। सभी टीमों को अलर्ट किया गया है। मैं लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हूं और टीम का मार्गदर्शन कर रहा हूं।