Sonipat Accident

Sonipat Accident: दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टरों की सड़क हादसे में मौत, ट्रक में पीछे से टकराई कार

Sonipat Accident: हरियाणा सोनीपत में नेशनल हाइवे-44 पर देर रात आगे चल रहे ट्रक से कार टकरा गई। इस कार में सवार दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टर्स की मौके पर ही मौत हो गई। यह सोनीपत हादसा (Sonipat Accident) भीषण हादसा ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने से हुआ। जिस हादसे की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल में भिजवा दिया है। जबकि हादसे के बाद चालक ट्रक को छोडक़र मौके से भाग गया।

यह भी पढ़े: बिलकिस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, रिहाई रद्द, जाना होगा जेल

दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टरों का हादसा

सोनीपत हादसा (Sonipat Accident) झज्जर के बहादुरगढ़ दादनपुर गांव निवासी दिनेश बेनीवाल और जींद के नरवाना निवासी रणबीर चहल दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर थे। दिनेश बेनीवाल की दिल्ली के हैदरपुर नॉर्थ वेस्ट स्पेशल सेल में और रणधीर चहल आदर्श नगर थाना दिल्ली में नियुक्त है। वह दोनों देर रात वेन्यू कार में सवार होकर दिल्ली से सोनीपत की तरफ आ रहे थे। इस दौरान कार को दिनेश बेनीवाल चला रहे थे। जब वह रात साढ़े 11 बजे कुंडली से आगे मनियारी के पास पहुंचे थें।

पुलिस टीम ने शवों को कब्जे लिया

तभी अचानक उनके आगे चल रहे ट्रक चालक ने ब्रेक लगा दिए। जिससे कार ट्रक में टकरा गई। सोनीपत हादसा (Sonipat Accident) में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि दोनों इंस्पेक्टर की मौके पर मौत हो गई। जिसकी सूचना के बाद कुंडली थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंचे गई। पुलिस टीम ने शवों को कब्जे में ले लिया। फिर पुलिस ने दोनों शवों को जिला अस्पताल भिजवा दिया। इस हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोडक़र भाग गया। जिसके बाद पुलिस टीम मामले ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े: बिलकिस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, रिहाई रद्द, जाना होगा जेल

OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।