loader

Weird Insurance Policies: दुनिया की कुछ अजब-गजब इंश्योरेंस पॉलिसीज, जिनके बारे में सुन कर चौंक जायेंगे आप

Weird Insurance Policies : किसी भी व्यक्ति के लिए इंवेस्टमेंट का सबसे आम जरिया होता है इंश्योरेंस। इंश्योरेंस शब्द को सुनते ही दिमाग में टर्म , हेल्थ, ट्रैवल और पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर आते हैं. हालांकि, जैसा दुनिया में सभी एरिया में ट्रेडिशनल से हटकर चीजें हो रही हैं, ऐसा इंश्योरेंस पॉलिसी के मामले में भी है. दुनिया में कई जगह इंश्योरेंस कम्पनीज (Weird Insurance Policies) कुछ अनोखे कवर भी ऑफर करती हैं, जिसके बारे में आपको पता तो दूर सुना भी नहीं होगा। इस खबर में ऐसी ही कुछ बीमा पॉलिसी के बारे में आपको बताते है कुछ ऐसी ही अजीबों गरीब पॉलिसीस के बारे में

वॉइस इंश्योरेंस बॉडी पार्ट इंश्योरेंस के बारे में आपने सुना होगा. हालांकि,एलियन के अगवा कर लेने पर बीमा मिलने के बारे में नहीं सुना होगा. लेकिन यह बिल्कुल सच है. दुनिया में ऐसी इंश्योरेंस पॉलिसी मौजूद है. और इस तरह का इंश्योरेंस देने वाली पहली कंपनी फ्लोरिडा में स्थित सेंट लॉरेंस एजेंसी है. इसके बाद दुनिया भर में करीब 20 हजार से ज्यादा लोगों ने यह बीमा पॉलिसी को खरीदा है. ऐसा लगता है कि दुनिया में लोगों को Alien का बहुत ज्यादा डर है, इसलिए उन्होंने इस इंश्योरेंस पॉलिसी को लिया है.

​दुल्हा या दुल्हन का मन बदलने पर पॉलिसी

अगर आपका मन शादी में आखिरी समय पर उससे भाग जाने और इनकार करने का कर गया है, तो यह पॉलिसी आपके लिए है. कोई इंश्योरेंस कंपनी आपका टूटा हुआ दिल तो ठीक नहीं कर सकती है, लेकिन इसके मौजूद रहने पर आपको शादी की सजावट और खाने के लिए पैसे चुकाने की चिंता नहीं रहेगी. यह आपको उस स्थिति में तैयार रहने में मदद करती है.

वैम्पायर ज़ोमबी अटैक पॉलिसी

दुनिया में ऐसे लोग मौजूद हैं, जिन्हें लगता है कि वैम्पायर, ज़ॉम्बी असल में होते हैं. ऐसे बहुत से लोग हैं, तो लगातार इस डर में रहते हैं, कि वैम्पायर or ज़ॉम्बी उन्हें पकड़ लेंगे. ऐसे में आप इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं. लंदन में मैक्स इंश्योरेंस कंपनी लॉयड्स (Lloyds) ने लोगों के लिए ऐसी पॉलिसी को खास तौर पर कस्टमाइज करके तैयार किया है.

भूत की पड़ताल करने पर इंश्योरेंस

भूत को लेकर जांच-पड़ताल करना एक पेशा है. इस काम में शामिल बड़े जोखिमों को देखते हुए,लीगल पैरानॉर्मल सोसाइटीज (Legal Paranormal Societies), जो ऐसी पड़तालें करती हैं, उन्होंने इंश्योरेंस कंपनी (Weird Insurance Policies) के साथ समझौता किया है. और वे लोगों को इसके लिए इंश्योरेंस कवर उपलब्ध कराती हैं.

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]