U19 Final

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा U-19 वर्ल्ड कप का फाइनल, जानें मैच से जुड़ी जानकारी

U-19 Final: पिछले कई दिनों से जारी महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप में अब सभी को खिताबी भिड़ंत का इंतज़ार है। गत विजेता भारतीय टीम एक बार फिर ख़िताब (U-19 Final) अपने नाम करने के लिए बेताब नज़र आ रही है। अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम की भिड़ंत साउथ अफ्रीका से होगी। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। दोनों टीमों के बीच यह फाइनल मैच मलेशिया के कुआलांपुर में खेला जाएगा।

टीम इंडिया का पलड़ा भारी

बता दें दोनों टीमों का प्रद्रशन इस टूर्नामेंट में बेहद शानदार रहा है। लेकिन इस समय भारतीय टीम का प्रदर्शन निकी प्रसाद की कप्तानी जबरदस्त देखने को मिल रहा है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अब तक अजेय है। वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है। अफ्रीका की टीम ने भी इस टूर्नामेंट के सभी मैच में जीत दर्ज की है। लेकिन भारत के खिलाफ उनके खिलाड़ियों की असली परीक्षा होगी।

कब और कहां देखें मुकाबला..?

भारतीय और अफ्रीका के बीच महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप की खिताबी भिड़ंत दो फरवरी (रविवार) को होगी। यह फाइनल मैच फाइनल कुआलांपुर में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इस मैच का भारत में सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखा जा सकता है। जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी-हॉट स्टार पर देखने को मिलेगी है।

इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें:

दक्षिण अफ्रीका: जेम्मा बोथा, सिमोन लौरेंस, फे काउलिंग, कायला रेनेके (कप्तान), कराबो मेसो (विकेट कीपर), मिके वान वूर्स्ट, सेशनी नायडू, लुयांडा नुज़ा, एश्ले वान विक, मोनालिसा लेगोडी, नथाबिसेंग निनी, दियारा रामलाकन, डिएड्रे वैन रेंसबर्ग, चैनल वेंटर, जे लेह फिलेंडर।

भारत: जी कमलिनी (विकेट कीपर), गोंगाडी तृषा, सानिका चालके, निकी प्रसाद (कप्तान), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, जोशीता वी जे, शबनम एमडी शकील, परुणिका सिसोदिया, वैष्णवी शर्मा, भाविका अहिरे, द्रिथी केसरी, अनंदिता किशोर, सोनम यादव।

ये भी पढ़ें :