UDDHAV THACKERAY OFFER: महाराष्ट्र। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे नेताओं की हेरा परी की राजनीति भी जोर-शोर से चल रही है। इसी बीच उद्धव ठाकरे ने भी एक ऑफर भाजपा के नेता को दिया है। प्रथम पंक्ति के नेता नितिन गडकरी को ये ऑफर दिया गया है।
नितिन गडकरी को उद्धव ठाकरे का खुला ऑफर
फिर शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को अपनी पार्टी में शामिल होने का खुला ऑफर दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर वह बीजेपी से इस्तीफा देकर महाविकास अघाड़ी से चुनाव लड़ेंगे तो जरूर जीतेंगे। ये बात उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के धारशिव जिले के उमरगा में कही।
https://twitter.com/jokha_lekh85275/status/1766040663257461008?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1766040663257461008%7Ctwgr%5E256e9aed51c92831bcc24eff7af15d3763615f2a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.gujaratfirst.com%2Fall%2Fnational-all%2Fuddhav-thackeray-offer-nitin-gadkari-got-open-offer-for-lok-sabha-elections-by-uddhav-thackeray%2F
बीजेपी की पहली लिस्ट में नितिन गडकरी का नाम नहीं
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आए 4 दिन हो गए हैं। उस सूची में 195 अभ्यर्थियों के नाम थे। इस लिस्ट में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह समेत कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कृपाशंकर सिंह का नाम आया। इस लिस्ट में कई बड़े नेताओं का नाम नहीं आया है जिसमें से एक नितिन गडकरी भी शामिल है।
गद्दारों को पहली लिस्ट में डाला भाजपा ने
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि बीजेपी की पहली लिस्ट में पीएम मोदी के साथ कृपाशंकर सिंह जैसे गद्दारों के नाम भी शामिल हैं। लेकिन इस सूची में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नाम नहीं था। इसलिए नितिन गडकरी को बीजेपी छोड़कर हमारे साथ आ जाना चाहिए।’ उन्हें महाविकास अघाड़ी की सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए। इस सीट से उनकी जीत तय है। मैंने नितिन गडकरी को हमारे साथ आने के लिए खुली पेशकश की है।’