Uddhav Thackeray to BJP: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को आढ़े हाथों लेते हुए जुबानी वार किया। उन्होंने मोदी सरकार के नए कैंपेन ‘सौगात-ए-मोदी’ को सत्ता से जोड़कर प्रोपेगेंडा बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी को आधिकारिक तौर पर यह घोषणा कर देनी चाहिए कि उन्होंने हिंदुत्व छोड़ दिया है। वे उन लोगों को सौगात-ए-मोदी बांट रहे हैं, जिनके घर बुलडोजर से ध्वस्त किए गए और सांप्रदायिक दंगों में जान गवाई।
उध्दव का सरकार पर निशाना
ठाकरे ने कहा कि होली में मुसलमानों पर तंज कसने वाले अब चुनाव के वक्त पूरन पोली बांटते दिख रहे हैं। क्या यह सौगात बिहार चुनाव तक सीमित है या आगे भी जारी रहेगी? उनके इन बयानों से राजनीति में हलचल मच गई है। बीजेपी अब चुप बैठने वालों में से नहीं है। वह इसका जवाब जरूर देगी। लेकिन, देखना होगा कि बीजेपी का इस पर किस तरह का रिएक्शन होता है? उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता जिहाद पर उतर आई है। वे चिल्ला रहे थे कि उध्दव ठाकरे ने हिंदुत्व छोड़ दिया। अब ये ‘सौगात-ए-मोदी’ शुरू हो गया। 32,000 कार्यकर्ता इसे बांटने जा रहे हैं।
सौगात-ए-मोदी क्या है?
‘सौगात-ए-मोदी’ बीजेपी के द्वारा दी जाने वाली एक किट है। इसमें खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ कपड़े, सेवई, ड्राई फ्रूट्स और चीनी है। महिलाओं की किट में सूट का कपड़ा है। पुरूषों की किट में कुर्ता-पायजामा है। हर किट की कीमत करीब 500 से 600 रूपए बताई गई है। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेशनल प्रसिडेंट जमाल सिद्धीकी ने कहा कि पीएम मोदी 140 करोड़ भारतीयों के प्रधानमंत्री हैं। त्योहार का वक्त है। ईद आने वाली है। रमजान चल रहा है। हमारे कार्यकर्ता जाएंगे और किट देंगे। किट में खाने-पीने का सामान होगा। सेवइयां, बेसन, ड्राई फ्रूट, दूध, चीनी सब होगा। फिलहाल, देखना होगा कि इस तरह की रेवड़ी क्या असर छोड़ती है?
यह भी पढ़ें: Nobel Prize for Trump: ट्रंप को मिलेगा शांति का नोबेल? जानिए क्यों हुई ऐसी मांग