UGC NET 2024: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी यूजीसी नेट (UGC NET 2024) के जून 2024 सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार यूजीसी नेट के आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर परीक्षा के लिए 10 मई तक आवेदन कर सकते है।
इसी बीच नेट परीक्षा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसे हर आवेदनकर्ता का जानना आवश्यक है। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन ने यूजीसी नेट परीक्षा में 2 बड़े बदलाव किए है और यह बदलाव इसी साल जून 2024 के सेशन से लागू कर दिए जाएंगे। इस बात की जानकारी खुद यूजीसी के चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने दी है। आइए जानते है क्या है वो दो बड़े बदलाव :-
जानें क्या है 2 बड़े बदलाव
What is new in UGC-NET June 2024 session? The candidates who are pursuing Four Year/8 Semester Bachelor’s Degree Programme and are in their last semester/year may also apply for the UGC-NET. The candidates with a Four-Year Bachelor’s Degree Programme are allowed to appear (1/2)
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) April 19, 2024
यूजीसी नेट परीक्षा में पहला बदलाव यह है कि जो भी उम्मीदवार 4 साल यानी आठ सेमेस्टर वाला ग्रेजुएशन कर रहे है और वह लोग अपने ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर या फिर फाइनल सेमेस्टर में है वह लोग भी यूजीसी नेट 2024 जून परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है और परीक्षा में शामिल हो सकते है। वहीं यूजीसी नेट का दूसरा बदलाव यह है कि जो उम्मीदवार 4 साल का ग्रेजुएशन कर रहे है, वह किसी भी विषय से नेट परीक्षा दे सकते है।
लेकिन उन्हें सीधा पीएचडी में एडमिशन चाहिए तो इसके लिए उन्हें उसी विषय में नेट परीक्षा पास करना होगा जिसमें वह पीएचडी करना चाहते है। यूजीसी के चैयरमेन एम. जगदीश कुमार ने बताया कि पीएचडी या यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार छात्र को चार साल या आठ सेमेस्टर वाले ग्रेजुएशन में पास होने के लिए कुल न्यूनतम 75 प्रतिशत मार्क्स का होना आवश्यक हैं।
इस साल OMR Mode में आयोजित होगी परीक्षा
जानकारी के अनुसार इस साल जूनियर रिसर्च फेलोशिप,पीएचडी एडमिशन और सहायक प्रोफेसर की पात्रता के लिए यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन ओएमआर मोड यानी पेन और पेपर के मोड में आयोजित किया जाएगा। 83 विषयों में होने वाले यूजीसी नेट की परीक्षा का आयोजन 16 जून से किया जा रहा है।
परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 10 मई तक नेट के लिए आवेदन कर सकते है ओर परीक्षा शुल्क कराने की अंतिम तिथि 11 व 12 मई तय की गई है। इसके साथ ही 13 मई से लेकर 15 तक आवेदन फॉर्म के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी जाएगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद परीक्षा केंद्र शहर का नाम, एडमिट कार्ड, परीक्षा की तारीख, शिफ्ट की घोषणा परीक्षा से पहले घोषणा कर दी जाएगी।