Ujjain Fire Incident

Ujjain Fire Incident: महाकाल मंदिर में आग की घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख, सीएम ने की आर्थिक मदद की घोषणा

Ujjain Fire Incident: विश्वपटल में विख्यात उज्जैन के महाकाल मंदिर में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। महाकाल मंदिर में सुबह भस्म आरती के दौरान आग लगने से पुजारी सहित 14 लोग झुलस गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भस्म आरती के दौरान होली पर गुलाल उड़ाने से आग फ़ैल गई। जिससे मंदिर में मौजूद पुजारी सहित 14 लोग झुलस गए। इस घटना में घायल पुजारी सहित अन्य लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं।

भस्म आरती के दौरान लगी आग:

बताया जा रहा हैं कि जिस समय आग लगी उस समय मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद थे। सभी महाकाल के साथ होली मना रहे थे। आग लगने का कारण आरती के दौरान गुलाल उड़ना बताया जा रहा है। पुजारी जब गर्भगृह में आरती कर रहे थे, तभी किसी ने गुलाल उड़ा दिया। अनुमान है कि गुलाल में कोई केमिकल होने के कारण आग लगी। चांदी की परत को पेंट से बचाने के लिए गर्भगृह में लिनन रखा गया था। जिससे आग लग गई। कुछ लोगों ने अग्निशमन यंत्र से आग बुझाई।

आग की घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख:

होली के त्योहार पर भारत के प्रसिद्ध मंदिर में इस आगजनी की घटना से पूरे देशभर में भक्तजन काफी व्याकुल नज़र आए। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया। पीएम मोदी ने ट्विटर (एक्स) पर पोस्ट कर लिखा कि ”उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई दुर्घटना को अत्यंत पीड़ादायक है। इस हादसे में घायल सभी श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।”

सीएम ने आर्थिक मदद की घोषणा:

होली के त्यौहार पर हुई इस घटना के बाद प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने भी दुख जताया। सीएम ने अपने अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर पहले हादसे में घायल लोगों से हॉस्पिटल पहुंचकर मुलाकात उनका हाल जाना। इस दौरान उनके साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे। सीएम मोहन यादव ने प्रशासन से कहा है कि सभी को 1-1 लाख रुपये की मदद की जाए। बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी सीएम मोहन यादव से बात की।

यह भी पढ़ें: उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान पुजारी समेत 13 लोग झुलसे…