मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास बड़ा हादसा हुआ है। यहां शुक्रवार शाम महाकाल मंदिर के चार नंबर गेट के पास एक पुरानी दीवार गिर गई। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है। वहीं 2 से 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है। अभी फिलहाल राहत और बचाव कार्य पूरा हो चुका है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
VIDEO | A boundary wall of the Mahakal Temple in MP’s Ujjain has collapsed due to heavy rainfall. Several people are feared trapped under the debris. More details awaited.
(Video Source: Third Party) pic.twitter.com/qFrZkQZtnB
— Press Trust of India (@PTI_News) September 27, 2024
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाकाल मंदिर के पास महाराज वाड़ा स्कूल जिसको हेरिटेज बिल्डिंग के तौर पर विकसित किया जा रहा है उसकी दीवार गिरी है। वहीं हादसे में जिन दों लोगों की मौत हुई है उनमें जयसिंहपुरा की फरहीन (उम्र 22 साल) और शिवशक्ति नगर के अजय (उम्र 27 वर्ष) है।
#WATCH | Madhya Pradesh: 2 dead and 2 injured after a wall collapsed in Ujjain due to heavy rain. More people feared trapped, further details awaited
(Visuals from hospital) pic.twitter.com/wLzYQVKCde
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 27, 2024
बता दें कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से लोगों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ेंः गुजरात के साबरकांठा में भीषण सड़क हादसा, ट्र्रक में पीछे से घुसी कार, मौके पर 7 की मौत