UK Forest Fire: उत्तराखंड के जंगलों की आग का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, अब स्कूल-कालेजों को भी खतरा
UK Forest Fire: उत्तराखंड के जंगलों में भड़की आग बुझाने का अभियान जारी है। इस बीच उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। इस पर सुनवाई की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट से याचिकाकर्ता ने कहा कि राज्य में आई प्राकृतिक आपदा से जुड़ी याचिकाओं के साथ ही इस याचिका को भी सुना जाए।
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
जब सुप्रीम कोर्ट से उत्तरखंड (UK Forest Fire) के जंगलों में लगी आग मामले की सुनवाई की मांग की गई। तो चीफ जस्टिस सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने याचिकाकर्ता को सबसे पहले एक ईमेल भेजने को कहा है। आपको बता दे उत्तराखंड के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है। जिसको बुझाने के लिए भारतीय वायुसेना लगातार उत्तराखंड वन विभाग के साथ ऑपरेशन चला रही है।
यह भी पढ़े: एमपी में कांग्रेस को बड़ा झटका, इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन लिया वापस…
आग आबादी-स्कूल के पास नही
वहीं जंगल में आग लगाने की कोशिश करते आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रदेश में जंगल की आग के आबादी क्षेत्र में पहुंचने से स्कूल और कालेजों को भी खतरा बना हुआ है। तो वहीं कई सरकारी स्कूल नदी किनारे और जंगलों के नजदीक हैं। जिन विद्यालयों तक आग पहुंच सकती है। अपर प्रमुख वन संरक्षक के मुताबिक, जंगल की आग आबादी क्षेत्र और स्कूल, कालेजों के पास नहीं पहुंचने देंगे।
यह भी पढ़े: आचार संहिता उल्लंघन मामले में पीएम मोदी पर 6 साल के प्रतिबंध की मांग, हाईकोर्ट में याचिका पर…
माध्यमिक शिक्षा निदेशक बोले
वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया था। जहां विद्यालय के पास जंगल में आग की कोई घटना नहीं थी। इसके अलावा जौरासी वन क्षेत्र के मानिला दक्षिणी बीट के तहत जगतुवाखाल गांव से डिग्री कालेज मानिला के पास आरक्षित वन क्षेत्र में आग पहुंचने से पहले वन विभाग की टीम ने काबू पा लिया। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के अनुसार विद्यालयों के पास पत्तियां गिरी होने से विद्यालयों को खतरा बना है।