सागवाड़ा (Sagwara) भारत के राजस्थान राज्य के डूंगरपुर ज़िले में स्थित एक नगर है। सागवाड़ा डूंगरपुर से 45 km की दुरी में है। हाल ही में OTT India की टीम राजस्थान के सागवाड़ा पहुंची।
सागवाड़ा के नागरिकों का कहना है कि, सागवाड़ा में पिछले कई सालो से रोड, रोजगार और शिक्षा जैसे मुद्दे पर कोई काम हुआ नहीं है। सीमलवाड़ा (Simalvada) से सागवाड़ा जाने वाला मार्ग का निर्माण काम बहुत ही धीमी गति से हो रहा है। सीमलवाड़ा से सागवाड़ा रोड जर्जरित अवस्था में है, या यू कहिये रोड ही नही है, सिर्फ मिट्टी का रोड है।
सीमलवाड़ा से सागवाड़ा जाते समय रास्ते में घाटा का गांव आया हुआ है, लेकिन घाटा के गांव में रोजगार और शिक्षा जैसे मुद्दों से नागरिक परेशान है। घाटा गांव के नागरिकों ने अपनी वेदना बताई कहा गांव में उच्च शिक्षा के लिए व्यवस्था का अभाव है। सिर्फ आर्ट्स स्ट्रीम की कॉलेज है, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के कॉलेज नही है। यहाँ तक की रोज़गार की इतनी कमी है कि लोगो को रोजगार के लिए गुजरात जाना पड़ता है।
यह पढ़ें: Dungarpur News: Rajasthan की सभी सरकारों ने डूंगरपुर को किया अनदेखा, करोड़ो रूपए की ग्रांट कहा गई?
सागवाड़ा तहसील अस्पताल में मरीजों का इलाज ठीक तरह से हो नहीं पा रहा है। मरीजों को ज्यादा इलाज के लिए उदयपुर या गुजरात जाना पड़ता है। OTT India के रियालिटी चेक में पता चला गांव के आसपास में कोई बड़ा सरकारी अस्पताल नही है। सरकारी अस्पताल में मरीज परेशान है, अस्पताल के दरवाजे पर पीड़ित मरीज ने कहा एक्सिडेंट में पैर कट जाने पर इलाज कराने पहुंचा था लेकिन अस्पताल से डॉक्टरों ने सिर्फ दवा लगाकर इलाज करने से इंकार करके वापस भेज दिया। महिलाओं को भी अस्पताल में ठीक से इलाज नहीं मिल रहा है। इसके अलावा अस्पताल के सुप्रिटेंडेंट ड्यूटी के दौरान गायब नज़र आए। OTT India टीम को अस्पताल में दम की मरीज वृद्ध महिला इलाज के लिए तड़पती दिखी लेकिन डॉक्टरों ने वृद्ध महिला का इलाज करने से पहले केस बनवाने को कहा।
सागवाड़ा शहर में गन्दी नालियां एवं गंदगी से नागरिक बेहाल है। सागवाड़ा का सुन्दर तालाब गंदगी से भरा हुआ है। जगह जगह पर ड्रेनेज की लाइन भरी हुई है, गंदी ड्रेनेज नाली पर मजबूरी में दुकानदार व्यापार कर रहे है। नगरपालिका की ढीली नीति का शिकार हो रहे है लोग।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है – जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।
Leave a Reply