ज्योतिरादित्य सिंधिया रैंप वॉक

केंद्रीय मंत्री सिंधिया और सुकांत ने रैंप पर दिखाया अपना जलवा, फैशन शो में हुए सब हैरान!

दिल्ली के भारत मंडपम में चल रहे अष्टलक्ष्मी महोत्सव में एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला, दरअसल फैशन शो के दौरान, जब रैंप पर कोई मॉडल नहीं बल्कि देश के  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार वॉक करते नजर आए, तो सभी हैरान रह गए। आमतौर पर रैंप पर मॉडल्स दिखते हैं, लेकिन इस बार मोदी सरकार के ये मंत्री अपनी अलग ही शैली में कदम मिलाते नजर आए।

सिंधिया ने की रैंप वॉक 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुकांत मजूमदार ने रैंप पर अपने शानदार अंदाज में नज़र आये, सिंधिया ने क्रीम कलर का स्टाइलिश कोट पहना हुआ था और गले में लाल रंग का मफलर डाल रखा था। वहीं, सुकांत मजूमदार भी क्रीम रंग के कोट में नजर आए, उनके गले में लाल रंग का एक पीस था।

ये संस्कृति और रचनात्मकता का उत्सव- सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक खास फैशन शो पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘यह शो सच में हमारी संस्कृति और रचनात्मकता का उत्सव है।’ उन्होंने कहा कि ‘उन्हें पूर्वोत्तर भारत की रंग-बिरंगी और अनोखी शैलियों को देखने का शानदार मौका मिला। हर राज्य की संस्कृति को कलाकारों और मॉडलों ने बड़े ही खूबसूरत तरीके से पेश किया। साथ ही अपने सहयोगी सुकांत मजूमदार के साथ इस खास मौके का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’

सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीफ 

पीएम मोदी के मंत्रियों का रैंप वॉक करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बन रहा है। लोग इस वीडियो को देखकर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘वाह! हमारे नेता भी ऐसे होने चाहिए जो बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर दे सकें।’

 

 

यह भी पढ़े: