Uorfi Javed New Dress: अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वालो उर्फी जावेद एक बार फिर आकर्षण का केंद्र बन गई हैं। एक बार फिर वो कुछ ऐसे कपड़े पहन कर आई हैं जिसे देख सब लोग हैरान हैं। उर्फी को वैसे ही अपने अतरंगी आउटफिट्स के लिए जाना जाता है। वो अपने फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करने में पीछे नहीं रहतीं. उनके लुक्स अक्सर वायरल वायरल होते रहते हैं।
हाल ही में एक बार फिर उर्फी को स्पॉट किया गया और इस बार उनका आउटफिट खूब वायरल हो रहा है. उर्फी पिंक ओवरकोट में नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
उर्फी की इन कपड़ों वाली वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा में है. उनकी ये ड्रेस स्टाइलिश होने के साथ-साथ काफी यूनिक भी थी. उर्फी ने पैपराजी को पोज देते हुए कहा कि- अब मैं आपको अपनी ड्रेस से मैजिक दिखाती हूं.
उर्फी ने इस ड्रेस में हाथ-पैर ढंके हुए हैं, उन्होंने अपनी ड्रेस में हाथ की डिजाइन का ग्लव्स लगाया हुआ था, जो रिमोट से कनेक्ट था. ये ग्लव्स रिमोट से चलता है और उर्फी ने इसे चलाकर भी दिखाया.
उर्फी ने मैचिंग बॉटम वियर पहना था और साथ ही हाई हील्स भी पहनीं हुईं थीं.
उर्फी नई फ्लिक्स हेयर स्टाइल फ्लॉन्ट करती नजर आईं. उन्होंने चोटी भी बनाई हुई थी. उर्फी जावेद को शो बिग बॉस ओटीटी से नेम-फेम मिला था. इस शो के बाद से उर्फी अपने फैशन को लेकर चर्चा में रह रहीं हैं. उनका बोल्ड अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है.
यह भी पढ़ें – Israel Palestine Conflict: सड़कों पर बिखरी लाशें और टूटे हुए मकान, इजारयल-फिलिस्तीन के युद्ध को दिखाती है ये फिल्में…
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।