UP 2025 महाकुम्भ: 5000 बसें UPSRTC के बड़े में होंगी शामिल

Lucknow 2025 KUMBH MELA: उत्तर प्रदेश सरकार ने 2025 में प्रयागराज (Prayagraj) में गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन तट पर होने वाले दुनिया के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ (2025 KUMBH MELA) को भव्य बनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस कड़ी में श्रद्धालुओं को आसान और आरामदायक यात्रा की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के बेड़े में पांच हजार नई बसें शामिल करने का फैसला लिया गया है. लखनऊ में शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है.
बयान के अनुसार, परिवहन निगम (UPSRTC) ने महाकुंभ (2025 KUMBH MELA) से पहले 5,000 नयी बसें खरीदने की योजना बनाई है और इस कड़ी में मार्च 2023 तक विभाग 1,575 बसों की खरीद करेगा.बयान में कहा गया है कि साल 2025 में प्रयागराज (Prayagraj) में आयोजित होने वाला कुंभ मेला 2019 से ज्यादा भव्य होगा. मेले के क्षेत्रफल में करीब 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. यही नहीं, इस बार कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 40 करोड़ के आसपास पहुंच सकती है. ऐसे में श्रद्धालुओं को आने-जाने में कोई परेशानी न हो, इसी लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM YOGI ADITYANATH) के निर्देश पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है.
दो हजार नई बसें खरीदेगा UPSRTC
यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने बयान में कहा कि बसों की खरीद को लेकर विभाग ने जो लक्ष्य तय किया है, उसके मुताबिक मार्च 2023 तक 1,575 बसों की खरीद कर ली जाएगी. कुमार ने बताया कि इसके बाद अप्रैल 2023 से मार्च 2024 के बीच यूपीएसआरटीसी अपने स्रोत और शासकीय सहयोग से दो हजार नयी बसें खरीदेगा. वहीं, अप्रैल 2024 से दिसंबर 2024 के बीच यानी महाकुंभ से पहले के आठ महीनों में बाकी 1,500 बसों का भी क्रय कर लिया जाएगा.
नई बसें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी, इनमें सफर बेहद सुविधाजनक और आरामदेह होगा. 5,000 बसों के क्रय के लिए सरकार को दो हजार करोड़ रुपये खर्च करने होंगे.परिवहन निगम पुरानी और खस्ताहाल हो चुकी बसों को बेचने की योजना भी बना रहा है. उन्होंने कहा कि जो बसें खस्ताहाल हो चुकी हैं, उन्हें योजनाबद्ध तरीके से सेवा से हटाया जा रहा है. रोडवेज के इस निर्णय से मुसाफिरों को आरामदायक सफर मिलेगा. साथ ही नई बसें होने से यात्री समय पर अपने गंतव्य तक भी पहुंच सकेंगे. बता दें कि यूपीएसआरटीसी के बेड़े में अभी 11,200 बसें हैं.
महाकुंभ की तैयारी में जुटी सरकार
परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह (MINISTER DAYASHANKAR SINGH) ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप ही महाकुंभ से पहले नयी बसों के क्रय की योजना बनाई गई है. उन्होंने कहा कि लगभग 2,000 बसें खरीदी जा चुकी हैं और जल्द ही इन्हें सड़क पर उतार दिया जाएगा.जो बसें खस्ताहाल हो चुकी हैं, उन्हें नीलाम किया जाएगा और इससे जो राशि प्राप्त होगी, उसका इस्तेमाल भी नयी बसों की खरीद में किया जाएगा.उन्होंने बताया कि महाकुंभ 2025 से पहले नयी बसें खरीदने के लिए परिवहन निगम ने जो प्रस्ताव शासन को भेजा था, उसे सरकार ने गंभीरता से लेते हुए उस पर आगे बढ़ने के निर्देश दिए थे.
सिंह ने कहा कि नई बसों का इस्तेमाल विशेष तौर पर लंबी दूरी से यात्रियों को महाकुंभ में लाने के लिए किया जाएगा. इससे बड़ी संख्या में महाकुंभ में आ रहे श्रद्धालुओं की यात्रा आसान होगी. प्रयागराज तक आने-जाने के लिए प्रत्येक मार्ग पर हर 10 मिनट पर बसें मिलेंगी. साल 2019 के कुंभ में जहां 4,200 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, वहीं 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ के लिए सरकार ने 6,800 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है. यही नहीं, महाकुंभ का मेला 3,700 हेक्टेयर जमीन पर लगाए जाने की योजना है.
यह भी पढ़े- Jaisalmer: बॉलीवुड सितारे कियारा एवं सिद्धार्थ की होगी शादी
यह भी पढ़े- Prayagraj Magh Mass 2023: माघ का महीना आज से शुरू
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है – जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।