UP Accident:

UP Accident: चित्रकूट में डंपर ने ऑटो को मारी टक्कर, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर घायल

UP Accident: चित्रकूट। चित्रकूट में एक तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। इन घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े: रामनवमी पर 24 घंटे श्रीराम जन्म भूमि मंदिर खोलने पर संत असहमत, जानें क्या कहा ?

पांच लोगों की दर्दनाक मौत

यह हादसा चित्रकूट शहर कोतवाली क्षेत्र के कपसेठी अमानपुर नेशनल हाईवे पर हादसा हुआ है। जहां कर्वी स्टेशन की तरफ से रामघाट जा रही सवारियों से भरी सीएनजी ऑटो की बेड़ी पुलिया की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर की जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें ऑटो सवार युवती समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।

यह भी पढ़े: असदुद्दीन ओवैसी माफिया मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे, बेटे को गले लगाया और 40 मिनट तक की बात

तीन प्रयागराज के लिए रेफर

जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए तीनों को हायर सेंटर प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया है। जिस हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया है। उनकी शिनाख्त करने में जुट गई है। इसमें पुलिस ने अभी तक तीन लोगों की शिनाख्त कर ली है।

यह भी पढ़े: केजरीवाल को कोर्ट ने 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा, बोले- पीएम जो कर रहे, वो देश के लिए…

दो की नहीं हो सकी शिनाख्त

इनमें कन्नौज निवासी अखिलेश कुमार, अनिरुद्ध कुमार और हमीरपुर निवासी निधि सिंह शामिल हैं। अभी दो और मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने बताया कि मृतक चित्रकूट दर्शन करने के लिए आए थे, जो हादसे का शिकार हो गए है। जांच-पड़ताल जारी की है। डंपर चालक हादसे के बाद मौके से भाग गया है। जिसकी तलाश (UP Accident) जारी है।