Agra Manager Suicide: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। यहां एक बार फिर अतुल सुभाष जैसा सुसाइड मामला सामने आया है। पत्नी से परेशान एक मैनेजर ने फांसी (Agra Manager Suicide) लगा ली है। फांसी का फंदा डालकर मैनेजर ने रोते हुए वीडियो बनाया। इसके अलावा वीडियो में उसने माता-पिता को परेशान न करने की बात कही। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं।
मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी को बताया
यूपी के आगरा से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां के एक मैनेजर ने पत्नी से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। मानव ने गले में फंदा डाला है और रोते हुए एक वीडियो बनाया। वीडियो में मैनेजर मानव ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी को बताया है। इस मामले में उनके पिता ने थाना सदर में तहरीर दी है।
24 फरवरी का बताया जा रहा है वीडियो
मानव शर्मा ने गले में फंदा डाला है और रोते हुए एक वीडियो बनाया। जिसमें उन्होंने कहा कि “मैं फिर भी यह कहना चाहता हूं कि मर्दों का सोचो। प्लीज सोचो। अरे, मर्दों के बारे में कोई तो बात करे। बेचारे बहुत अकेले हैं। पापा सॉरी, मम्मी सॉरी। मेरे जाते ही सब कुछ ठीक हो जाएगा।” उन्होंने वीडियो में यह बताया कि मैंने पहले भी कई बार सुसाइड का प्रयास किया है। यह वीडियो 24 फरवरी का बताया जा रहा है।
इंजीनियर अतुल सुभाष ने भी की थी आत्महत्या
बेंगलुरु के टेक इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद वो मामला भी काफी समय तक सुर्ख़ियों में रहा था। अतुल सुभाष ने दिसंबर में आत्महत्या कर ली थी और अपनी पत्नी और उसके परिवार पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। उन्होंने 24 पन्नों का डेथ नोट भी लिखा था। अब आगरा में भी कुछ वैसा ही मामला सामने आने से हड़कंप मच गया हैं।
यह भी पढ़ें:
7 दिन में सरेंडर या कार्रवाई! मणिपुर में राज्यपाल की चेतावनी के बाद मैतेई ग्रुप ने डाले हथियार
हाईकोर्ट ने घटाया 80% टोल टैक्स, कहा सड़क ही खराब है, तो फिर टोल देने का कोई मतलब नहीं