राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। UP AMROHA MODI POSTER: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों के साथ उर्दू में बड़े-बड़े (UP AMROHA MODI POSTER) होर्डिंग्स, फ्लेक्स और पोस्टर, ‘ना दूरी है न खाई है, मोदी हमारा भाई है’, अमरोहा में खासकर मुस्लिम बहुल इलाकों में नजर आ रहे हैं। ये पोस्टर खुद मुसलमानों ने लगाए हैं. इन पोस्टरों से साफ है कि मुस्लिम समुदाय खुलकर बीजेपी खासकर मोदी-योगी के समर्थन में आ रहा है और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते देखना चाहता है।
‘अबू धाबी में मंदिर बनाना गर्व की बात’
अमरोहा के मुस्लिम समुदाय के लोग साफ़ और खुले तौर पर कहते हैं कि मोदी जी (UP AMROHA MODI POSTER) देश की आन-बान और शान हैं और भारत मुसलमानों का भाई है। मुस्लिम समुदाय ये संदेश पूरे भारत को देना चाहता है। उनका कहना है कि अब मुसलमान पीछे क्यों रहें? अबू धाबी में मंदिर का निर्माण और पीएम द्वारा शिलान्यास भारत के लिए बहुत गर्व की बात है। भारत के मुसलमानों को भी इस बात का एहसास हो रहा है कि अगर हमारे प्रधानमंत्री को दुनिया में इतना सम्मान मिल रहा है तो हम मुसलमान कैसे पीछे रह सकते हैं।
मुसलमान मोदी से क्यों जुड़ रहे हैं?
मोहम्मद अकरम ने कहा, ‘ना दूरी है ना खाई है, मोदी हमारा भाई है’, ये नारा अमरोहा (UP AMROHA MODI POSTER) समेत पूरे उत्तर प्रदेश में पोस्टरों के जरिए चल रहा है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की सभी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के सर्व समाज को मिल रहा है। सबका साथ सबका विकास को देखते हुए अधिक से अधिक मुस्लिम भाजपा से जुड़ रहे हैं। वहीं, मोहम्मद शुएव का कहना है कि मुसलमानों के मोदीजी से जुड़ने का कारण यह है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं है। वह सभी धर्मों को एक साथ रख रहे हैं।
यह भी पढ़े: ELECTION COMMISSION ON RAHUL: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लिए सख़्त एडवाइजरी जारी