उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दौरान एक विधायक द्वारा गुटखा थूकने की घटना ने सदन में हंगामा खड़ा कर दिया है। अब इस मामले पर विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधानसभा परिसर में गुटखा और पान-मसाला खाने पर प्रतिबंध (Gutkha Ban In UP Vidhansabha) लगा दिया है। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा करने वाले विधायकों पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
#WATCH | A day after pan-masala spitting incident in UP Assembly, Speaker of the House Satish Mahana says, “The consumption of pan-masala and gutka is hereby prohibited on Vidhan Sabha premises, with immediate effect. If any individual consumes pan-masala and gutka on Vidhan… pic.twitter.com/CJY4OIWTk2
— ANI (@ANI) March 5, 2025
गुटखे पर क्यों लगाया बैन?
मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दौरान एक विधायक ने पान-गुटखा खाकर सदन के अंदर ही थूक दिया। इस घटना को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने देख लिया और वे तुरंत नाराज हो गए। उन्होंने सदन के फर्श पर थूके गए गुटखे को साफ करवाया और इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से विधानसभा परिसर में गुटखा और पान-मसाला खाने पर प्रतिबंध (Gutkha Ban In UP Vidhansabha) लगा दिया।
जुर्माने और कार्रवाई की दी चेतावनी
सतीश महाना ने घोषणा की कि अगर कोई विधायक या व्यक्ति विधानसभा परिसर में गुटखा या पान-मसाला खाता है, तो उस पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा एक गंभीर स्थान है और यहां ऐसी गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
स्पीकर ने अपनाया कड़ा रुख
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इस मामले (Gutkha Ban In UP Vidhansabha) पर कड़ी नाराजगी जताई और कहा, “जिस विधायक ने भी असेंबली में गुटखा थूका है, वह मेरे चैंबर में आकर माफी मांगे। मुझे पता है कि वह विधायक कौन है। मैंने CCTV फुटेज देख लिया है।” उन्होंने आगे कहा, “यह विधानसभा मेरे बाप की नहीं है, बल्कि यूपी की 25 करोड़ जनता की है। इसे साफ रखने की जिम्मेदारी 403 विधायकों की है।”
सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होता वीडियो
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें स्पीकर सतीश महाना को सदन के फर्श पर थूके गए गुटखे को साफ करवाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो ने विधायकों की अनुशासनहीनता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें:
‘उस कमबख्त को एक बार UP भेज दो उपचार हम करा देंगे…’, अबू आजमी के औरंगजेब प्रेम को लेकर भड़के योगी
संभल मस्जिद है ‘विवादित ढांचा’?.. इलाहाबाद HC ने आदेश में लिखा, 10 मार्च को होगी अगली सुनवाई