UP Board Result 2024

UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित, इस Direct Link से देखें अपने मार्क्स

UP Board Result 2024: उत्तर प्रदेश हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं (UP Board Result 2024) का परिणाम आज शनिवार को घोषित कर दिया गया है। जो छात्र व छात्राएं इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.inupresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते है। बता दें कि इस साल बोर्ड परीक्षा में 10वीं कक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार 10वीं में 89.55% छात्र उत्तीर्ण हुए है जिसमें से 93.40% लड़कियां और 86.05 लड़के शामिल है।

वहीं 12वीं कक्षा में ओवरऑल रिजल्ट 82.60% रहा। जिसमें 88.42% लड़कियां और 77.78% लड़के शामिल है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद निदेशक डॉ.महेन्द्र देव और सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने आज दोपहर को 02 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा परिणामों की घोषणा की। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और गुरुजनों को शुभकामनाएं दी है। वहीं बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए विद्यार्थियों को अपना रोल नंबर व स्कूल नंबर का उपयोग करना होगा।

ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 का परिणाम जानने के लिए आपको सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in व upresults.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद हाईस्कूल या इंटर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करे और अब छात्र अपना रोल नंबर और स्कूल नंबर सबमिट करे। इसके साथ ही आपको अपनी प्रोविजनल मार्कशीट स्क्रीन पर दिखने लगेगी। साइड में इसे डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे और भविष्य के लिए अपने मार्कशीट की कॉपी डाउनलोड करके रखे।

10वीं की प्राची और 12वीं के शुभव वर्मा ने किया टॉप

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024में उत्तर प्रदेश के सीतापुर की प्राची निगम ने 10वीं कक्षा में 591/600 अंकों के साथ राज्य क्षेत्र में टॉप किया है। वहीं, 12वीं कक्षा में सीतापुर के शुभव वर्मा ने 489/500 अंक हासिल कर स्टेट सेक्टर में टॉप किया। इसके साथ ही यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा में सीतापुर से प्राची निगम,फतेहपुर से दीपिका सोनकर और नव्या सिंह,सीतापुर से स्वाति सिंह और जालौन से दीपांशी सिंह सेंगर टॉपर रहे।

वहीं 12वीं कक्षा में सीतापुर के शुभम वर्मा,बागपत से विशु चौधरी,मरोहा से काजल सिंह,सीतापुर से राज वर्मा और कशिश मौर्य,सिद्धार्थनगर से चार्ली गुप्ता और देवरिया से सुजाता पांडे ने टॉप किया हैं। बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट कक्षाओं को मिलाकर 55 लाख से अधिक ​विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। बोर्ड द्वारा परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक किया गया था।

ये भी पढ़ें:  अब घर बैठे बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस, जानें पूरी प्रक्रिया