UP उपचुनाव: BJP ने 7 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

उत्तर प्रदेश (UP) उपचुनाव की 9 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने 7 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस बार करहल सीट पर यादव बनाव यादव की लड़ाई देखने को मिलेगी। यहां बीजेपी ने अनुजेश यादव को मैदान में उतारा है। वहीं गाजियाबद से संजील शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है।

इन 7 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

1. कुंदरकी- रामवीर सिंह ठाकूर
2. गाजियाबाद- संजीव शर्मा
3. खैर (अजा)- सुरेंद्र दिलेर
4. करहल -अनुजेश यादव
5. फूलपूर- दीपक पटेल
6. कटेहरी- धर्मराज निषाद
7. मझवां- सुचिस्मिता मौर्या

9 उपचुनाव सीटों में से बीजेपी ने सिर्फ 7 सीटों पर ही उम्मदीवारों के नाम का ऐलान किया है। 2 अन्य सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करना अभी बाकी है।

ये भी पढ़ेंः UP उपचुनाव में फ्रंट फुट पर क्यों नहीं खेल रही BJP? जानें किस बात से डर रहे CM योगी

निषाद पार्टी कोई उम्मीदवार नहीं

बीजेपी द्वारा जारी 7 उम्मीदवारों की लिस्ट से ये साफ होग गया है कि उपचुनाव में सहयोगी निषाद पार्टी को एक भी सीटें नहीं दी गई हैं। दरअसल, निषाद पार्टी बीजेपी से यूपी उपचुनाव के लिए 2 सीटें मांग रही थी।

बता दें कि पिछली बार कटहरी सीट से निषाद पार्टी का उम्मीदवार चुनाव लड़ा था। वहीं मझवां सीट से निषाद पार्टी के उम्मीदवार को बीजेपी ने अपने सिंबल पर चुनाव लड़वाया था। यही वजह थी कि निषाद पार्टी ने बीजेपी से यूपी उपचुनाव में 2 सीटों की डिमांड की थी।

यूपी में 9 सीटों पर होना है चुनाव

यूपी में 9 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। चुनाव के नतीजे 23 नंवबर को आएंगे। वैसे को यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना था। जिनमें करहल, फूलपुर, कटेहरी, मिल्कीपुर, गाजियाबाद, खैर( अजा), मीरापुर, मझवां और कुंदरकी सीट शामिल हैं। लेकिन चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर सीट पर चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया है। दरअसल मिल्कीपुर सीट पर कुछ विवाद चल रहा है।मामला अदालत में हैं फैसला आने के बाद इस सीट पर चुनाव हो सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः जानिए यूपी की 10 विधानसभा सीटों में से 9 पर कब होंगो उपचुनाव?