Loksabha Election UP Congress

Loksabha Election में यूपी कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी से मांगे गांधी परिवार के उम्मीदवार

Loksabha Election 2024: कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में गठबंधन के तहत मिली 17 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई। हर सीट पर वरीयता के क्रम में दो से तीन नाम का प्रस्ताव तैयार किया गया है। वहीं अमेठी और रायबरेली सीट के लिए अलग से एक प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसमें गांधी परिवार का उम्मीदवार उतारने की मांग की गई है।

यह भी पढ़े: पूर्व क्रिकेटर यूसुफ़ पठान चुनावी मैदान में, टीएमसी ने यहां से दिया टिकट…

उम्मीदवारों नाम पर विचार विमर्श

कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की मौजूदगी में प्रदेश कार्यालय में चुनाव समिति की बैठक हुई। इस दौरान विभिन्न सीट के लिए संभावित बड़े उम्मीदवारों के नाम पर विचार किया गया। सभी 17 सीटों के समीकरण और चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों की मतदाताओं (Loksabha Election) में पकड़ आदि को लेकर विचार विमर्श हुआ।

यह भी पढ़े: संदेशखाली में हो रहा बवाल, निशाने पर क्यों ममता बनर्जी सरकार? जानें पूरा मामला

उदयपुर चिंतन शिविर पर दिया जोर

इस बैठक में साथ ही उदयपुर चिंतन शिविर के अनुसार 50 फीसदी उम्मीदवार एससी, महिला वर्ग और ओबीसी से चयनित करने पर जोर दिया। वहीं अमेठी व रायबरेली से किसी भी उम्मीदवार का नाम नहीं दिया गया है। इन दोनों जिलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने गांधी परिवार के उम्मीदवार उतारने की मांग की गई है। जिसका प्रस्ताव प्रदेश कमेटी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा है।

यह भी पढ़े: सीएए लागू होने के बाद यूपी में जारी किया गया सुरक्षा अलर्ट

प्रभारी प्रस्ताव लेकर दिल्ली रवाना

इस बैठक (Loksabha Election) में राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम, राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा मोना, विधायक वीरेन्द्र चौधरी, पूर्व सांसद पीएल पुनिया, सीमुद्दीन सिद्दकी, सुप्रिया श्रीनेत, नकुल दुबे सहित सभी सदस्य मौजूद रहे। इस बैठक में दिए गए सुझाव और प्रस्ताव लेकर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय दिल्ली रवाना हो गए हैं।