UP CRIME NEWS

UP CRIME NEWS: घोर कलियुग! भाभी से झगड़े के बाद 2 मासूम बच्चों को दे दी दर्दनाक मौत

UP CRIME NEWS: प्रयागराज। प्रदेश (यूपी) के बंदायो के बाद अब प्रयागराज (UP CRIME NEWS) में भी डबल मर्डर का मामला सामने आया है। यहां भी दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि फोई पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से बीमार था। जिसके चलते उसने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। मासूम बच्चों की हत्या से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है और हर कोई हत्या की चर्चा कर रहा है। यह नृशंस हत्या प्रयागराज शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर मेजा थाना क्षेत्र के हरगढ़ गांव में हुई।

आरोपी की मानसिक स्थिति पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं…

बताया जा रहा है कि आरोपी महिला जिसका नाम पूजा है, उसकी मानसिक हालत पिछले कई दिनों (UP CRIME NEWS) से ठीक नहीं है, जिसके चलते वह संजय नाम के अपने भाई के घर पर रह रही थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पूजा का अपनी भाभी से अक्सर विवाद होता रहता था। इसी वजह से ऐसी घटना को पूजा ने अंजाम दिया।

पूजा ने ही दोनों भतीजों को लकड़ी के डंडे से पीटा…

घटना वाले दिन यानी 19 मार्च को दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया (UP CRIME NEWS) कि फोई पूजा ने तीन साल के अभि और उसके पांच साल के बड़े भाई लकी को लकड़ी के डंडे से पीट दिया। इसके बाद दोनों ने दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कब्जे में ले लिया दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इसकी खोजबीन की जा रही है।

यूपी के बंदायो में दो बच्चों की हत्या

गौरतलब है कि हाल ही में यूपी के बंदायो में दो बच्चों की हत्या कर दी गई थी। आरोपियों (UP CRIME NEWS) ने मासूम बच्चों को उस्तरे से काट डाला था, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने थाने पर हंगामा किया था, गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी और आग लगा दी थी, हालात तनावपूर्ण हो गए थे। पुलिस ने मुठभेड़ में हत्यारे को मार गिराया।

यह भी देखें: LOKSABHA ELECTION2024 GUNA SEAT: ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए सीट के साथ साथ परिवार की साख जीतनी भी जरूरी