Lucknow Building Collaps: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बड़ा हादसा हुआ है। लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला इमारत ढह जाने अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, कई लोगों के अभी भी मलबे के नीचे फंसे होने की आशंका है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
#WATCH | Lucknow building collapse | Rescue operations to evacuate the trapped people are underway. Fire Department and NDRF teams are at the spot. The evacuated people are being sent to the hospital.
So far, 4 people have been evacuated in the incident. pic.twitter.com/gN3GWrAQ4X
— ANI (@ANI) September 7, 2024
इस दौरान बिल्डिंग के पास खड़ा एक ट्रक भी चपेट में आ गया। इमारत गिरने से मौके पर भगदड़ मच गई। एहतियात के लिए आसपास की बिल्डिंगों को भी खाली करा दिया गया है। NDRF, SRDF, फायर डिपार्टमेंट, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है और राहत बचाव अभियान जारी है।
ये भी पढ़ेंः हाथरस: दर्दनाक सड़का हादसा, 12 की मौत, कई घायल, तेरहवीं से लौट रहे थे लोग
राजनाथ सिंह ने जताया दूख
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ हासदे पर दूख जताया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘लखनऊ में एक भवन के गिरने से हुई दुर्घटना का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैंने लखनऊ के जिलाधिकारी से फ़ोन पर बातचीत करके घटनास्थल पर हालात की जानकारी प्राप्त की है। स्थानीय प्रशासन मौक़े पर राहत एवं बचाव कार्य कर रहा है और पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।’
लखनऊ में एक भवन के गिरने से हुई दुर्घटना का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैंने लखनऊ के ज़िलाधिकारी से फ़ोन पर बातचीत करके घटनास्थल पर हालात की जानकारी प्राप्त की है। स्थानीय प्रशासन मौक़े पर राहत एवं बचाव कार्य कर रहा है और पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 7, 2024
ये भी पढ़ेंः Pakistan: अवैध कनेक्शन और बिजली कटौती से कराची में हाहाकार, कामकाज ठप होने के करीब
सीएम योगी ने भी दिए दिशा निर्देश
लखनऊ हादसे पर मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया है। योगी के निर्देश पर NDRF और SDRF की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं। सीएम ने राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।