UP POLICE EXAM PAPER LEAK: मेरठ एसटीएफ ने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती पेपर लीक के मास्टरमाइंड रवि अत्रि को गौतमबुद्धनगर से अरेस्ट कर लिया है।
यूपी एसटीएफ की टीम ने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले के मुख्य मास्टरमाइंड रवि अत्रि को गौतम बुद्ध नगर से गिरफ्तार कर लिया है। यूपी एसटीएफ आरोपी को बीते काफी दिनों से तलाश कर रही थी। वहीं अब रवि अत्रि से बरामद मोबाइल की जांच चल रही है और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पेपर को कई गैंगों को लाखों में बेच दिया था अत्रि ने
बता दें कि गौतम बुध नगर निवासी रवि अत्रि ने यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती पेपर लीक कराया था। इसके बाद आरोपी ने इस पेपर को कई गैंग को लाखों रुपए लेकर बेच दिया था।
जान लें कि आरोपी रवि अत्रि और उसके साथियों ने मिलकर मध्य प्रदेश के रीवा और गुरुग्राम के मानेसर में दो रिसोर्ट में हजारों अभ्यर्थियों को यह पेपर पढ़ाया था। इन्हीं,अभ्यर्थियों ने बाद में परीक्षा में हिस्सा भी लिया।
ये भी पढ़ें- Dungarpur Crime News : युवक की युवती संग कुएं में मिली लाश बनी पहेली, घर वालों को बिना बताए आया था गांव
पेपर लीक के बाद निरस्त हो गई थी परीक्षा
पेपर लीक मामले में खुलासा होने के बाद यूपी की योगी सरकार ने पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को निरस्त करते हुए जांच एसटीएफ को दी थी। पूरे प्रकरण में आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसटीएफ ने ताबड़तोड़ दबिश दी थी। इस गिरोह से संबंधित कई आरोपियों को एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने गिरफ्तार किया और पूरे गैंग का पर्दाफाश किया।
इस मामले में हाल ही में एसटीएफ ने मुख्य आरोपियों में शामिल अभिषेक शुक्ला और राजीव नयन मिश्रा की गिरफ्तारी की थी। एसटीएफ की टीम ने मंगलवार देर रात गौतम बुद्ध नगर से ही रवि अत्रि को गिरफ्तार किया था।
आरोपी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है और उसके मोबाइल फोन की जांच फॉरेंसिक टीम से कराई जा रही है।
डॉ. शरत सिंह और हेड कांस्टेबल विक्रम पहल अब भी पकड़ से बाहर
पेपर लीक गैंग में शामिल डॉ. शरत सिंह और दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल विक्रम पहल अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि रवि की गिरफ्तारी के बाद गिरोह के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश होगा।
ये भी पढ़ें- Kartik Aaryan in Kolkata: कोलकाता की सड़कों पर घूमते हुए नजर आए रूह बाबा, फोटो लेने के लिए रुकवाया ट्रैफिक!
मुख्य आरोपियों में से एक राजीव नयन मिश्रा जा चुका है जेल
बता दें कि UP POLICE EXAM PAPER LEAK केस में यूपी एसटीएफ ने हाल ही में मुख्य आरोपियों में से एक राजीव नयन मिश्रा को गिरफ्तार किया था। इससे पहले भी एसटीएफ कई आरोपियों को जेल भेज चुकी है। अब यूपी पुलिस भर्ती 2023 के पेपर लीक के मास्टरमाइंड रवि अत्रि को गिरफ्तारी से एसटीएफ को नेटवर्क का पर्दाफाश करने में सफलता मिलेगी।
पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने दर्ज किए थे 12 केस
गौर करें तो पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने मेरठ, वाराणसी, झांसी, आगरा समेत 12 जिलों में कुल 12 केस दर्ज कराए थे। इस मामले में अत्रि समेत कई की गिरफ्तारी हो चुकी है।