UP Politics

UP Politics: खतरे में गाजीपुर सीट से अफजाल अंसारी का टिकट!, सामने आई ये बड़ी वजह…

UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान शुक्रवार (19 अप्रैल) को शांतिपूर्ण संपन्न हो गए। इसके साथ ही अब राजनीतिक दल अगले चरणों पर होने वाले चुनावों (UP Politics) को लेकर अपनी कमर कस चुके हैं। उत्तरप्रदेश में पहले चरण में आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। अब यूपी की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गाज़ीपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी की उम्मीदवारी खतरे में पड़ गई है। बता दें अफजाल अंसारी की याचिका पर शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी।

खतरे में अफजाल अंसारी का टिकट:

गाज़ीपुर सीट से समाजवादी पार्टी ने इस बार अफजाल अंसारी को टिकट दिया था। लेकिन अब सपा को गाज़ीपुर में बड़ा झटका लग सकता है। यहां तक बात है कि अखिलेश यादव अफजाल अंसारी की जगह किसी अन्य प्रत्याशी को बना सकते है। बता दें अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में चार साल की सजा मिली है, जिसके खिलाफ दाखिल अफजाल अंसारी की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी। लेकिन समय कम होने के चलते शुक्रवार को एक बार फिर से सुनवाई टल गई।

इस वजह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे अफजाल अंसारी!:

बता दें अफजाल अंसारी की याचिका पर सुनवाई टलने से अब उनकी उम्मीदवारी खतरे में पड़ गई है। सजायाफ्ता होने की वजह से अफजाल अंसारी चुनाव नहीं लड़ सकते थे। अब अगर जल्द उनकी याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं होती है तो सपा को यहां प्रत्याशी बदलना पड़ सकता है। इस मामले में कोर्ट अब मई में सुनवाई कर सकती है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने अफजाल अंसारी की सजा पर फिलहाल रोक लगा रखी है।

अखिलेश यादव की चिंता बढ़ी:

बता दें गाज़ीपुर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अफजाल अंसारी को टिकट देकर बड़ा दांव खेला है। इस सीट पर अफजाल अंसारी पहले भी जीत दर्ज कर चुके है। लेकिन अब अफजाल अंसारी की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं होने से सपा की परेशानी बढ़ गई है। अगर उनके नामांकन के बाद कोर्ट का कोई फैसला आता है तो सपा के पास फिर कोई विकल्प नहीं बचेगा। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहा है कि सपा इस सीट से प्रत्याशी को बदल सकती है।

यह भी पढ़ें : Caught the Panther : आखिरकार पिंजरे में कैद हुआ पैंथर, दो दिन से दे रहा था चकमा