UPSC Exam 2023 Result

UPSC Exam 2023 Result : सिविल सर्विसेज रिजल्ट में आदित्य टॉपर, टॉप 20 में यूपी के 8, राजस्थान का एक कैंडिडेट

UPSC Exam 2023 Result : दिल्ली। सिविल सर्विस परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी हो चुकी है। इस बार लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। ओडिशा के अनिमेष प्रधान सैकंड टॉपर बने हैं। वहीं तेलंगाना की डोनूरू अनन्या ने तीसरा स्थान हासिल किया है। यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम 2023 के रिजल्ट में टॉप 20 में 8 कैंडिडेट यूपी के हैं…वहीं राजस्थान से भी एक कैंडिडेट है।

मध्यप्रदेश के 27 कैंडिडेट सलेक्ट

सिविल सर्विस परीक्षा 2023 के परिणामों में मध्य प्रदेश के 27 प्रतियोगी सलेक्ट हुए हैं। इनमें से 11 भोपाल से हैं। रीवा की बेटी वेदिका बंसल ने टॉप 100 में 96वीं रैंक हासिल की है। वेदिका को तीसरे प्रयास में यह सफलता मिली है। खास बात ये है कि वेदिका के पिता की कोविड की वजह से मौत हो गई, इसके बावजूद इन विपरीत हालातों में भी वेदिका ने हार नहीं मानी और यह सफल हासिल की है। वेदिका का कहना है वो IAS बनने के बाद शिक्षा और स्वास्थ के क्षेत्र में काम करना चाहती हैं। भोपाल के क्षितिज की भी यूपीएससी रिजल्ट में 384वीं रैंक आई है।

यह भी पढ़ें : RamNavami Utsav 2024 :  रामनवमी पर ऐतिहासिक उल्लास…दोपहर 12.16 बजे श्रीराम का सूर्यतिलक, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

बिना कोचिंग सलेक्ट हुए दो सगे भाई

भोपाल के दो भाई भी यूपीएससी एग्जाम में सलेक्ट हुए हैं। इनमें सचिन गोयल की 209वीं रैंक आई है। जबकि समीर गोयल को 222वीं रैंक मिली है। खास बात ये है कि दोनों बिना कोचिंग किए इस परीक्षा में सफल हुए हैं। दोनों का कहना है परीक्षा के लिए वो खुद नोट्स तैयार करते थे और दोनों भाई एक दूसरे के सपोर्ट से परीक्षा की तैयारी करते रहे।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 : 102 सीटों पर वोटिंग का काउंटडाउन, आज शाम 6 बजे थमेगा प्रचार, यह पाबंदी भी !

जयपुर के विनायक की 180वीं रैंक

सिविल सर्विस परीक्षा में जयपुर के विनायक कुमार ने 180वीं रैंक हासिल  की है। विनायक राजस्थान में गृह विभाग में एसीएस आनंद कुमार के बेटे हैं। विनायक का कहना है एग्जाम के दौरान मां-पापा का पूरा सपोर्ट मिला। उनकी मां जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में डॉक्टर हैं, उन्होंने ही नोट्स लिखकर दिए। वहीं पिता ने भी लगातार गाइड किया।

यह भी पढ़ें : Mudra Loan Yojana: छोटे कारोबार के लिए बिना गारंटी लोन जानें क्या है मुद्रा लोन योजना, कैसे मिलता है इसका फायदा