Rajasthan में मई में होंगे नगरीय और जिला पंचायत के उपचुनाव, कब होगा मतदान और परिणाम जानिए
Jaipur : राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग (Rajasthan Election Commission) द्वारा नगरीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं में इस साल 31 जनवरी तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है. प्रदेश में 12 जिलों में नगरीय निकायों के कुल 14 सदस्यों के रिक्त पदों के लिए कार्यक्रम की घोषणा की गई है. जिला परिषद के 4 सदस्यों, पंचायत समिति के 24 सदस्यों, सरपंच के 48 पदों, उपसरपंच के 57 पदों और पंच के 471 पदों पर भी उपचुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा की गई है. नगरीय निकायों-पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों पर 7 मई को मतदान होंगे.
राजस्थान की मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव चित्रा गुप्ता ने बताया कि, नगरीय निकाय सदस्यों के उपचुनाव के लिए 21 अप्रैल को लोक सूचना जारी होगी. नामांकन (Notification) पत्रों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगी. इसी प्रकार 26 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे से नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी और 28 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को चुनाव चिह्नों का आवंटन किया जाएगा, जबकी 7 मई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 8 मई को सुबह 9 बजे से मतगणना होगी. उन्होंने बताया कि उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई है.
उपचुनाव का परिणाम 9 मई को
जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी. नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगी. इसी प्रकार 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की जाँच की जाएगी. 27 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे. 27 अप्रैल को ही नाम वापसी के बाद चुनाव चिह्नों का आवंटन और उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा. 7 मई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा, जबकी 9 मई को वोटों की गिनती की जाएगी.
यहां पढ़ें- Rajasthan: PM Modi Delhi-Jaipur-Ajmer Vande Bharat Express को दिखाएंगे हरी झंडी
पंच-सरपंच के 471 पद खाली
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि, सरपंच और पंचों के उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को जिला निर्वाचन अधिकारी लोकसूचना (Notification) जारी करेंगे. 30 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे. 1 मई को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. उन्होंने बताया कि 1 मई को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया की जाएगी और इसके बाद चुनाव चिह्नों का आवंटन और उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा. 7 मई को मतदान होगा और मतदान समाप्ति के बाद पंचायत मुख्यालय पर मतगणना की जाएगी.
जरुरत होने पर ही उपसरपंच का चुनाव होगा
उपसरपंच चुनाव के लिए 8 मई को सुबह 9 बजे से पूर्व बैठक के लिए नोटिस कर 10 बजे से बैठक प्रारंभ की जाएगी. इसी दिन सुबह 11 बजे तक नाम प्रस्तावों का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा. सुबह 11.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों सूची तैयार की जाएगी और चुनाव प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा.आवश्यक होने पर दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक मतदान होगा और इसके बाद मतगणना की जाएगी.