US Ambassador Eric Garcetti dance

दिल्ली में दिवाली सैलिब्रेशन के दौरान अमेरिकी राजदूत ने ‘तौबा तौबा’ गाने पर लगाए ठुमके, वायरल हो रहा है Video

नई दिल्ली: भारत के कोने-कोने में दिवाली की धूम देखने को मिल रही है। दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में भी दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बुधवार को दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में आयोजित दिवाली सैलिब्रेशन कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने एक्टर विक्की कौशल के “तौबा तौबा” गाने पर जमकर डांस किया। अमेरिकी राजदूत के ‘तौबा तौबा’ गाने का डांस वीडियो खुब वायरल हो रहा है।

यहां देखिए एरिक गार्सेटी का डांस वीडियो

 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ‘तौबा तौबा’ गाने पर अपने डांस मूव्स दिखा रहे हैं। इस दौरान अमेरिकी राजदूत ने भारतीय परिधान कुर्ता पजामा पहन रखा है और वहां मौजूद अन्य लोगों के साथ मस्ती में डांस करते दिख रहे हैं। गार्सेटी ने अपने डांस मूव्स से वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम में दिवाली के सांस्कृतिक महत्व को दर्शाया गया

बता दें कि दीवाली के खास मौके पर दूतावास में रंग-बिरंगी सजावट की गई है। वहीं दूतावास में आयोजित कार्यक्रम में भारत में दिवाली के सांस्कृतिक महत्व को प्रदर्शित किया गया। साथ ही भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों में भारतीय-अमेरिकियों के योगदान को सराहा गया।

वहीं इससे पहले 28 अक्टूबर को अमेरिका के व्हाइट हाउस में दिवाली सैलिब्रेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें देशभर से भारतीय-अमेरिकी शामिल हुए और एक दूसरे को दीपावली की बधाई दी।

ये भी पढ़ेंः

दो दिन के लिए गुजरात दौरे पर PM मोदी, दिवाली पर देंगे कई सौगात

‘दो करोड़ भेज दो नहीं तो मारा जाएगा सलमान खान’…फिर मिली जान से मारने की धमकी

‘एक बार उससे मिलवा दो…’जब लॉरेंस बिश्नोई से मिलने कोर्ट पहुंच गई थी लड़कियां!